Wednesday, November 29, 2023
Homeकाम की बातजानिए क्या होता है गाड़ी की नंबर पर IND लिखा होने का...

जानिए क्या होता है गाड़ी की नंबर पर IND लिखा होने का महत्व, आखिर क्यों जरुरी है इसका लिखा होना

जानिए क्या होता है गाड़ी की नंबर पर IND लिखा होने का महत्व, आखिर क्यों जरुरी है इसका लिखा होना। रोड पर निकलते ही हमें बहुत से प्रकार की गाड़िया देखने को मिल जाती वो फिर बाइक से लेकर ट्रक तक हो सकती है पर सभी में एक चीज हमेशा कमान होती है जो की इसकी नंबर प्लेट होती है, हालांकि कई लोग अपने मनपसंद आकर की प्लेट भी बनांते है. पर जब भी हम गाड़ी खरीदते है तो सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है फिर हमें शोरूम से ही एक नंबर प्लेट दी जाती है. आपने अक्सर देखा होंगा की इस पर साइड में IND लिखा होता है. पर क्या आप इसका मतलब जानते है नहीं तो आइये आपको बताते है.

जानिए क्या होता है गाड़ी की नंबर पर IND लिखा होने का महत्व, आखिर क्यों जरुरी है इसका लिखा होना

यह भी पढ़े:- गेंहू की ये किस्म एक एकड़ में देती है 40 क्विंटल तक की ऊपज, देखे गेंहू की टॉप किस्म

नंबर प्लेट पर IND का महत्व

आपको सबसे पहले इसका मतलब बताये तो यह इंडिया होता है. और साथ में होलोग्राम भी होता है. आपको बता दे की इसे केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में 2005 के संशोधन के एक भाग के रूप में पेश किया गया था. और यह सिर्फ आरटीओ द्वारा प्रदान की जाने वाली नंबर प्लेट पर होता है. जिसे हटाया नहीं जा सकता है.

जानिए क्या होता है गाड़ी की नंबर पर IND लिखा होने का महत्व, आखिर क्यों जरुरी है इसका लिखा होना

यह भी पढ़े:- Vivo के नए स्मार्टफोन ने उढ़ाये OnePlus के होश, कमाल की कैमरा क्वॉलिटी और एडवांस फीचर्स से है लैस एक बार देख लीजिये कीमत

क्या होती IND नंबर प्लेट की विशेषता

इस नंबर प्लेट को हाई सेक्युरिटी वाली नंबर कहते है. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना, चोरी जैसी स्थ्तियो से निपटने के लिए होती है. ऐसे में इस से वाहन के मालिक तक पहुंचने में यह कारगर होती है. और भी बहुत से सुरक्षा कारन इससे जुड़े रहते है. इसकी और भी विशेस्तए होती है. हालांकि यह जानकारी आपको रिपोर्ट के आधार पर उपलबध करा रहे है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular