Advertisment

पत्रकार राधेश्याम सोनी के समर्थन में एकजुट हुए पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन देकर उठाई धोखेबाज राजेश द्विवेदी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
पत्रकार राधेश्याम सोनी के समर्थन में एकजुट हुए पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन देकर उठाई धोखेबाज राजेश द्विवेदी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल के संचालक राजेश द्विवेदी ने पत्रकार राधेश्याम सोनी की हड़पी जमीन ,SP अमित सांघी राधे श्याम से बोले हम दिलाएंगे आपको आपकी जमीन

Advertisment

छतरपुर/संवाददाता संदीप सेन :- कई वर्षों पहले पत्रकार राधेश्याम सोनी ने एक जमीन खरीदी थी जिनकी जमीन पर लिटिल फ्लावर के संचाकल राजेश द्विवेदी ने कब्जा ठोक दिया जबकि 2016 में सभी का नाम और सीमांकन हुआ था पक्के पिलर भी गड़े थे ।और उसी पिलर की हद के अंदर राजेश द्विवेदी ने अपना टैंक बनाकर कब्जा किया था लेकिन राजेश द्विवेदी की नियत बिगड़ गयी जिससे राजेश द्विवेदी ने बुरी नियत से पिलर के बार 10 फ़ीट पर गड्ढे खोद दिए जब उनसे पूंछा की ऐसा क्यों किया तो बोले यह हमारे नाम मे आती है।

यह भी पढ़िए :- रीवा : 24 फरवरी को होगा शिविर एवं लोक अदालत का आयोजन कल, लंबित प्रकरणों के होंगा निराकरण

लेकिन सवाल यह उठता है अगर यह जमीन तुम्हारी थी तुम्हारे नाप में आती थी तो अपने 8 से अभी तक कब्जा क्यों नही किया आपने पिलर के अंदर अपना कंस्ट्रक्शन क्यों करवाया राजेश द्विवेदी की नियत ठीक नही थी जिसको लेकर आज 2 दर्जन से ज्यादा पत्रकारों ने SP अमित सांघी को ज्ञापन दिया । SP अमित सांघी को जब पूरा मामला बताया तो उनका कहना था कि हमारी जबाबदारी है आपकी 2000 स्क्विर फ़ीट जमीन हम दिलाएंगे और लिटिल फ्लावर् के डायरेक्टर राजेश द्विवेदी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही

Advertisment
Latest Stories