Tuesday, September 26, 2023
Homeऑटोमोबाइलझन्नाटेदार कार Maruti Swift को खरीदने का शुभ अवसर, 1 लाख में...

झन्नाटेदार कार Maruti Swift को खरीदने का शुभ अवसर, 1 लाख में करेगी सबका तख्तापलट

Maruti Swifti 2023: झन्नाटेदार कार Maruti Swift को खरीदने का शुभ अवसर, 1 लाख में करेगी सबका तख्तापलट, मारुति स्विफ्ट का मार्केट में दबदबा आज भी बरकरार है। एक बार फिर मारुति स्विफ्ट देश में सबसे ज्यादा बिकने बाली कार बन गई है। मारुति स्विफ्ट की अगस्त महीने में देश में सबसे ज्यादा 18 हजार 653 कारें बिकी। जबकि 18 हजार 516 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति बलेनो दूसरे नंबर पर रही। मारुती की स्विफ्ट मार्केट में अपना राज कायम रख रही है। आइए इस शानदार कार के बारे में विस्तार से जान लेते है।

अगस्त में मारुति स्विफ्ट की कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

मिडिल क्लास फैमिली के लिए Maruti ला रही नई Swift, दमदार इंजन के साथ 40Kmpl  का माइलेज और फीचर्स भी लग्जरी

मारुती स्विफ्ट ने पिछले महीने में कमाल ही कर दिया है। अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुति बलेनो रही। पिछले साल अगस्त 2022 में मारुति स्विफ्ट 11,275 यूनिट्स ही बिकी थीं। इसके मुकाबले मारुति स्विफ्ट की बिक्री में सालाना आधार पर 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह पता चलता है की मारुती की कारों का मार्केट में आज भी दबदबा कायम है।

झन्नाटेदार कार Maruti Swift को खरीदने का शुभ अवसर, 1 लाख में करेगी सबका तख्तापलट

मारुती की टोटल 8 कारें टॉप 10 में शामिल है

Maruti Suzuki Swift 2023: The company to launch an all new ADAS variant,  all you need to know

अगस्त से पिछले महीने भी मारुती की गाड़ियों ने कमाल कर दिखाया था। जुलाई महीने में भी मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में पहले पायदान पर रहा था। दूर-दूर तक कोई कंपनी इसको टक्कर देती नहीं दिख रही है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में से 8 कारें मारुति की ही है। आज भी मारुती की गाड़ियों का राज बरक़रार है।

झन्नाटेदार कार Maruti Swift को खरीदने का शुभ अवसर, 1 लाख में करेगी सबका तख्तापलट

यह भी पढ़े: चंद्रयान 3 की तरह सबके जहन में अपनी छवि बना चूका…

मारुति स्विफ्ट लोगों का फेवरेट कार है

Maruti's new Swift now with sporty looks, best features in low price and  great mileage became the first choice - JiBeop.com

मारुती की स्विफ्ट लोगो में खूब प्रिय बनती जा रही है। यह अपने डिजाइन, किफायती दाम और बेहतरीन माइलेज के कारण लोगों को आकर्षित करती है। इसके साथ ही कंपनी स्विफ्ट में कई आधुनिक फीचर्स भी शामलि किए हैं, जो इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों से इसे बेहतर बनाती है। मारुती की कारे हमेशा से लोकप्रिय रही है।

यह भी पढ़े: अंगूठी के लेटेस्ट डिजाइन जो महिलाओं की खूबसूरती में लगाएंगी चार…

मारुती स्विफ्ट के फीचर्स आपको बनाएंगे दीवाना

मारुती स्विफ्ट बेहद शानदार कार है। मारुती स्विफ्ट में आपको क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप समेत कई ऐसे फीचर्स शामिल है जो लोगों को अपनी ओर आर्कषित करता है। मारुती स्विफ्ट कार आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular