मध्यप्रदेश के इंदौर में आज कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र राउ से आईटी पार्क चौराहे तक किसान ट्रैक्टर रैली निकाली इस रैली में 700 से ज्यादा ट्रैक्टर के शामिल होने का दावा है सैकड़ो की संख्या में किसान इस रैली में शामिल हुए इस रैली का नेतृत्व विधायक जीतू पटवारी के साथ युवा कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कर रहे है रैली को रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है,,यह रैली राऊ से राजेंद्र नगर, राजीव गांधी चौराहा होते हुए रिंग रोड से आईटी पार्क तक आएगी यही पर रैली का समापन हो सकता है बता दे की प्रशासन ने ट्रैक्टर रैली को कलेक्टर दफ्तर की तरफ न घुसने की चेतावनी जारी की है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ किसानो का यह विरोध 3200 एकड़ में विकसित किए जा रहे इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण को लेकर है जिसके विरोध में 16 गावो से ट्रैक्टर रैली में किसान जुटे है।
पुलिस की लगाई गई बैरिकेडिंग
सबसे ज्यादा किसान जीतू पटवारी के क्षेत्र राऊ विधानसभा से हैं करीब 700 ट्रैक्टरों की रैली को रोकने के लिए शहर में कई जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाए है वही जीतू पटवारी ने खुद भी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और ट्रैक्टर चलकर किसानो के साथ आए इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा की वह नेता होने नहीं बल्कि किसान होने के नाते इस रैली में शामिल हो रहे है वह किसानो के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे उन्होंने ट्वीट का लिखा किसानों के खिलाफ है भूमि अधिग्रहण क़दम,अन्नदाता को न्याय दिलाकर ही लेंगे दम
19.75 किमी लम्बा और 75 मीटर चौड़े इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर विरोध
बता दे की किसानो का यह विरोध प्रदर्शन 19.75 किलोमीटर लम्बा और 75 मीटर चौड़े इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर है जिसमे प्रशासन का दावा है की व्यावसायिक गतिविधियां होंगी. एयरो सिटी, फिंटेक सिटी से लेकर डाटा सेंटर, होटल, आईटी, फिल्म, मीडिया सहित अन्य तमाम गतिविधियां भी यहां संचालित की जाएंगी, मध्य प्रदेश सरकार का एमपीआईडीसी इस कॉरिडोर को बना रहा है इसमें 3200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है वही अब इंदौर के नैनोद से लेकर सोनवाय, टीही और फिर धन्नड़ ट्रायपोर्ट से ये कॉरिडोर जुड़ेगा, दोनों तरफ की 300-300 मीटर तक जमीन ली गई है एमपीआईडीसी का कहना है कि वैसे तो अधिकांश किसान योजना से सहमत हैं, क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक लाभ भी अच्छा-खासा होगा