क्या सीट के लिए समधी-समधन बन गये दुश्मन ? पुरानी कहावत है कि सियासत में कोई किसी का सगा नहीं होता। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ये कहावत सच्चाई में बदलती नज़र आ रही है। यहां खून का रिश्ता तो नहीं है लेकिन मामला है, बहुत नज़दीक का। जिस मामले की हम बात कर रहे हैं, वो जुड़ा है डबरा से। जहां कांग्रेस विधायक समधी सुरेश राजे और पूर्व विधायक समधन इमरती देवी में जमकर सियासी अदावत चल रही है।
डबरा के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के कथित अश्लील वीडियो के बाद अब इमरती देवी के तीन कथित ऑडियो सामने आने का दावा किया जा रहा है। इन ऑडियो क्लिप्स में एक महिला की आवाज़ है। जो कभी वीडियो डालने और डिलीट करके पैसे की मांग की बात कह रही है। तो दूसरे आडियो में यह महिला कहती हुई सुनाई दे रही है कि न तो वो टिकट मांगे, न क्षेत्र में निकले। तीसरे ऑडियो में यह महिला कह रही है कि ‘सभी कांग्रेसी उसके खिलाफ हैं। इसे टिकट मिला तो एक भी इसके लिए काम नहीं करेगा।’ प्रदेश तक ना तो इस अश्लील वीडियो की पुष्टि करता है। और ना ही इन तीन ऑडियो क्लिप्स की पुष्टि करता है।