Wednesday, November 29, 2023
Homeमुख्य खबरेंज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को क्यों कहा 'काला कौवा'? सियासत में अब...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को क्यों कहा ‘काला कौवा’? सियासत में अब कौवे की एंट्री क्यों?

अशोकनगर जिले के चंदेरी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सिंधिया एक अलग ही मिजाज और अंदाज में दिखाई दिए, उन्होंने प्रचार के दौरान खुद को काला कौवा बता दिया। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा। मध्य प्रदेश की सियासत में अब कौवे की एंट्री हो गई है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काला कौवा क्या कहा कांग्रेस ने कौवे के सारे दुर्गुण खोज डाले और उसकी तुलना सिंधिया से कर दी कमलनाथ ने कहा कि ‘वो काले हो या पीले, सब जानते हैं उन्होने क्या सौदा किया’। विधानसभा चुनाव में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है, जय-वीरू की जोड़ी के बाद अब काला कौआ की भी एंट्री हो गई है।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को झूठा बताया

चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को झूठा बताया और खुद को “कौआ” करार दिया। प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने-बॉबी फिल्म के मशहूर गीत झूठ बोले कौआ काटे काले कौआ से डरियो”का उदाहरण भी दिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इन्होंने किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए, मेरे हाथ से भी बंटवाए। पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हू, उनके इसी बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है।

यह भी पढ़े: गिरफ्तारी के बाद 7 साल की हो सकती है सजा, आइए जानते है क्या है पूरा माजरा!

मध्य प्रदेश मे सियासी कांव-कांव का नया चैप्टर शुरु हो गया

इस बयान के सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश मे सियासी कांव-कांव का नया चैप्टर शुरु हो गया है। कमलनाथ ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कुछ भी कहें, आम जनता गवाह है कि क्या कोई सौदा हुआ? किस प्रकार के फायदे उन्होंने उस वक्त लिया ये किसी से छुपा नहीं हैं, जनता सब जानती है, मुझे इन चीजों का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है, सिंधिया काले हो यां पीले कौआ, हमें कुछ लेना देना नहीं है। वहीं सिंधिया का यह बयान सामने आने के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने एक ट्वीट किया और सिंधिया के इस बयान से सहमति जताते हुए कौवे के ढेरों दुर्गुण गिना दिए।

यह भी पढ़े: निशा की खुली किस्मत, क्या अब कांग्रेस का करेगी चुनाव प्रचार? आइए जानते है क्या है पूरी बात!

मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ

उन्होने एक्स पर लिखा है कि “बिकाऊओं के आका ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सच कबूला! कहा – मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ, कौआ की विशेषता कौआ श्राद्ध में खीर पूड़ी खाने के लिए दर-दर हर छतों पर भटकता है! जैसे आप कौआ गंदगी पर जाकर बैठता है जैसे आप….? कौआ काणा होता है क्योंकि कोए ने माता सीता को अपनी चोंच से काट लिया था, लिहाजा महाप्रभु राम ने गुस्से में अपने तीर से उसकी एक आंख फोड़ दी थी। आपने अपनी निष्ठाओं को बेचने के बाद अपने स्वार्थों की चोंच से लोकतंत्र की सीता को काटा है।

जय-वीरू की जोड़ी के बाद अब मशहूर गीत झूठ बोले कौआ काटे की एंट्री

लिहाजा, कांग्रेस रूपी राम और जागरूक मतदाता आपकी दूसरी आंख भी फोड़ देगी….? कौआ की सूरत देखने पर अशुभ होता है, अब आप भाजपा को रोज अपनी सूरत दिखा रहे हैं। आपके कुप्रभाव से अब वहां भी अशुभता की शुरुआत का आरंभ….??” इस तरह। अब देखना यह दिलचस्प होगा की जय-वीरू की जोड़ी के बाद अब बॉबी फिल्म के मशहूर गीत झूठ बोले कौआ काटे की एंट्री तो हो गई अब आगे और कितने डायलॉग सामने आते है

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular