ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर हमला बोला, कहा- ‘दुकान का नाम बदलता रहता है, सामान वही रहता है’, गुरुवार को विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों में मणिपुर सबसे शांतिपूर्ण रहा है। राहुल गांधी के ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर तंज कसते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टीकरण आदि की दुकानें हैं। उन्होंने कहा, “केवल दुकान का नाम बदलता रहता है, सामान वही रहता है।” मणिपुर हिंसा पर बात करते हुए सिंधिया ने कहा, ”कल राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि पीएम ने पूर्वोत्तर को दुनिया से जोड़ा है…भारत को विभाजित देखने की विचारधारा है” तुम्हारा, हमारा नहीं…”
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "They (Congress) say they will open a shop of love in the market of hatred. Their shop is of corruption, lies, appeasement, and arrogance. They only change the name of the shop but the product remains the same." pic.twitter.com/IiVvCwo0xc
— ANI (@ANI) August 10, 2023
उन्होंने बीते समय में पूर्वोत्तर राज्यों की उपेक्षा के लिए कांग्रेस पर हमला किया और कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि जब मणिपुर की सांप्रदायिक हिंसा में 750 लोगों की जान चली गई, तो उस समय तत्कालीन प्रधान मंत्री नरसिम्हा राव सदन में चुप क्यों रहे?’ ? 2011 में भी जब मणिपुर में 123 दिनों तक नाकाबंदी हुई थी, उस समय भी तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने कुछ नहीं कहा था.’
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya M. Scindia says, "Yesterday Rahul Gandhi said that for PM Manipur is not part of India. I want to tell you that the PM has connected the Northeast with the world… The ideology of seeing India divided is yours, not ours…" pic.twitter.com/Us0bNLuaiY
— ANI (@ANI) August 10, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “अगर यह सुविधा की राजनीति नहीं है तो क्या है?” उसने जोड़ा। सिंधिया ने कहा कि उग्रवाद की दृष्टि से मणिपुर में पिछले नौ साल सबसे शांतिपूर्ण रहे हैं।
ये कहते हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, इनकी दुकान तो भ्रष्टाचार, झूठ, अहंकार की है… pic.twitter.com/046xOylQ5U
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 10, 2023
इस दौरान विपक्ष के वॉकआउट करने पर सिंधिया ने उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे खुद घर छोड़कर जा रहे हैं।’ सिंधिया ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलै और आगे मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं।