Tuesday, November 28, 2023
Homeराजनीतिज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' पर हमला बोला,...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर हमला बोला, कहा- ‘दुकान का नाम बदलता रहता है, सामान वही रहता है’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर हमला बोला, कहा- ‘दुकान का नाम बदलता रहता है, सामान वही रहता है’, गुरुवार को विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों में मणिपुर सबसे शांतिपूर्ण रहा है। राहुल गांधी के ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर तंज कसते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टीकरण आदि की दुकानें हैं। उन्होंने कहा, “केवल दुकान का नाम बदलता रहता है, सामान वही रहता है।” मणिपुर हिंसा पर बात करते हुए सिंधिया ने कहा, ”कल राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि पीएम ने पूर्वोत्तर को दुनिया से जोड़ा है…भारत को विभाजित देखने की विचारधारा है” तुम्हारा, हमारा नहीं…”

उन्होंने बीते समय में पूर्वोत्तर राज्यों की उपेक्षा के लिए कांग्रेस पर हमला किया और कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि जब मणिपुर की सांप्रदायिक हिंसा में 750 लोगों की जान चली गई, तो उस समय तत्कालीन प्रधान मंत्री नरसिम्हा राव सदन में चुप क्यों रहे?’ ? 2011 में भी जब मणिपुर में 123 दिनों तक नाकाबंदी हुई थी, उस समय भी तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने कुछ नहीं कहा था.’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “अगर यह सुविधा की राजनीति नहीं है तो क्या है?” उसने जोड़ा। सिंधिया ने कहा कि उग्रवाद की दृष्टि से मणिपुर में पिछले नौ साल सबसे शांतिपूर्ण रहे हैं।

इस दौरान विपक्ष के वॉकआउट करने पर सिंधिया ने उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे खुद घर छोड़कर जा रहे हैं।’ सिंधिया ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलै और आगे मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular