Sunita Baby Stage Dance Video: काले सूट में sunita Baby का बवाल डांस, पतली सी कमर हिला फ्लोर पर लगाई आग, दिल-चैन सब हार बैठी पब्लिक, सुनीता बेबी हरियाणा की रहने वाली हैं। आए दिन किसी ना किसी हसीना का कमरतोड़ डांस वीडियो सामने आता है। वैसे सुनीता बेबी अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार वाला वीडियो धुआंधार है और खूब तहलका मचा रहा है।
यह भी पढ़ें :-शक्ति कपूर की पत्नी लगती है हुस्न की मलिका, Aishwarya Ra…
आपको बता दें, कि सुनित बेबी का एक गाना इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा है। जिसने गर्मी में सबका पारा बढ़ा दिया हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह सपना चौधरी के गाने ‘काचे काट ले ‘ (Kaache Kaat le) पर जबरदस्त डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं।
काले सूट में sunita Baby का बवाल डांस, पतली सी कमर हिला फ्लोर पर लगाई आग, दिल-चैन सब हार बैठी पब्लिक
इस डांसर ने गाने के वीडियो में काले रंग का सूट पहना हुआ और कमरतोड़ डांस करती दिख रही है। उनकी ये परफॉर्मेंस देख हर कोई शॉक हो रहा है क्योंकि वह अपने लटके झटको से और बोल्ड डांस स्टेप से सबका मन मोह रही है।
यह भी पढ़ें :-Nirahua ने Amrapali Dubey को कमरे में बंद कर किया रोमांस,…
सुनीता बेबी का डांस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं उनके इस डांस को देखने आए हजारों लोगों की भीड़ में सुनीता ऐसा इशारा करती दिख रही है जिससे आपकी सबसे तेज हो जायेगी। इस गाने को आप sonotek Ragni नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकती है जिसे अब तक 94 हजार लोगों ने देख लिया है। जिसे हजारों लाइक्स और कई कमेंट भी किए गए है। इनके चाहने वालों की लिस्ट इतनी लम्बी है कि गिनना असंभव है।
काले सूट में sunita Baby का बवाल डांस, पतली सी कमर हिला फ्लोर पर लगाई आग, दिल-चैन सब हार बैठी पब्लिक, सुनिता बेबी एक ऐसी डांसर है जिसे देख हरेक के पांव थिरकने लग जाते हैं। फिर चाहे वह बच्चा हो या बुड्ढा हर कोई उनका दीवाना है। इसलिए इनके सॉन्ग यूट्यूब पर बवाल मचाते रहते है।