कभी नहीं देखा होगा ऐसा काला पेड़, शुगर और त्वचा की बीमारियों के लिए है काल

-
-
Published on -

हमारे भारत में बहुत प्रकार के औषधीय पौधे पाए जाते है. जिसमे कुछ गंभीर बीमारियों के इलाज में कारीगर माने जाते है. ऐसे ही आपके लिए आज हम ऐसे ओषधिया पौधे के बारे में जानकारी लाये है. जिसके उपयोग से बुखार, मलेरिया और मधुमेह सहित कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. और साथ ही तेल का उपयोग सदियों से एक कीटनाशक के रूप में और कुछ सौंदर्य प्रसाधनों और साबुन उत्पादों को बनाने में भी किया जाता है। इसका नाम है “काला नीम” तो आइये जानते है. इसके फायदों के बारे में

यह भी पढ़िए :- MP Cabinate: मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज इन बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

काले नीम का उपयोग पत्तियों का महत्वपूर्ण है. नीम की पत्तीया गहरी काली होती है. इस पेड़ में फूल मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई में आते है. जो की सफ़ेद रंग के होते है. इसका पौधा लगभग 4 से 6 मीटर का होता है. काले नीम का पेड़ रेतीली, दोमट या चिकनी मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करता है.

यह भी पढ़िए :- Mousam Update:मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी,हाई अलर्ट पर यह एरिया

काले नीम से फायदे की अगर हम बात करे तो काला नीम बुखार, मलेरिया और मधुमेह सहित कई प्रकार की बीमारियों के लिए फायदेमंद है. एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा की बीमारी और साथ ही कृषि में एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज़ और स्पाइडर माइट्स जैसे कीटों को नियंत्रित करने में भी उपयोगी है. नीम का पेड़ हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार भी करता है.

Also Read:-

घर के गमले और गार्डन में लगाए ये पौधा चमकेगा इंद्रधनुष जैसा,पडोसी पूछेंगे कहा से लाया हमें भी बता दो जाने नाम

कैविटी को रोकने और मसूड़ों को मजबूत बनाना है तो प्लास्टिक का ब्रश छोडो और अपनाओ ये प्राकृतिक टूथब्रश

मांस-मछली से 100 गुना ताकतवर इस बीज के अद्भुत फायदे जानकर आप दंग रह जाएंगे

OMG सिर्फ 10 दिन के लिए मिलती है ये जादुई सब्जी, स्वाद ऐसा कि भूल जाओगे चिकन-मटन,रेसिपी के साथ

दुकान का थर्ड क्लास पिसा हुआ गरम मसाला नहीं अब घर में तैयार कर सकते है क्वालिटी और सुगन्धित मसाला जाने प्रक्रिया


About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment