गुड्डू कावले पांढुरना:- मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे ग्रामीण अंचलों में इन दिनों छिंदवाड़ा के वृत पांढुरना,सौसर जिला बैतूल के मुल्ताई एवं महाराष्ट्र जिला के अमरावती और नागपुर के आबकारी विभाग अमले की सयुक्त छापा मार कार्यवाही की जा रही है। मध्यप्रदेश की पांढुरना जिला के ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब के निर्माण,विक्रय और परिवहन संधारण को रोकने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़िए – MP में खाद संकट पर सियासत तेज, कमलनाथ ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बताया जाता है कि आगामी नवंबर महा में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो रहे है।चुनाव में मतदान वोटो की गिनती को दृष्टिगत रखते हुए सयुक्त रूप से आबकारी विभाग अमले द्वारा ग्राम वद्दमाल में दो चढ़ी हुई भट्टी को नष्ट किया गया, ग्राम वद्दमाल,कोंधर,सीतापार और ढोडी बिछुआ से 9600 किलोग्राम महुआ लाहन एवम 85 लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित शराब बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) च के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे विवेचना में लिया गया। लाहन का सैंपल लेकर लाहन को नष्ट किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में मध्यप्रदेश की ओर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी एल मरावी सर आबकारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र देवांगन, नरेंद्र कुमार नागेश एवम आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे एवम महाराष्ट्र की ओर से आबकारी निरीक्षक एस एम संकपाल,जयेंद्र जठार,आनंद पवार आबकारी उपनिरीक्षक एवम आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।