Bhojpuri hot: Kajal Raghwani को कमरे में लेजाकर Pawan Singh ने मांगी kiss, रोमांस ने हिला दिला पूरा इंटरनेट, भोजपुरी सिनेमा के दमदार सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी और अदायगी से बवाल ही मचा देते हैं. उनके गाने कभी-कभार ही रिलीज होते हैं और जब भी रिलीज होते हैं तो वो एक नया रिकॉर्ड बना देते हैं.
यह भी पढ़ें :-Web Series: घरवालो के सामने नही है यह वेब सीरीज देखने लायक, बिस्तर में छुप के देखे इस वेब सीरीज के हॉट सीन
हम आपको बता दे की पवन सिंह (Pawan Singh) ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता है बल्कि एक शानदार सिंगर भी है। अब पवन सिंह का एक गाना इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस गाने में अभिनेता पवन सिंह के साथ में भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी नजर आ रही है और दोनों ही काफी खूबसूरत तरीके से गाने के अंदर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों को रोमांस लोगों की आंख की नींद चुरा रहा है।
Kajal Raghwani को कमरे में लेजाकर Pawan Singh ने मांगी kiss, रोमांस ने हिला दिला पूरा इंटरनेट
हम आपको बता दे की इन दोनों का जो नया गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है Honeymoon Ka Tarika। इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है। पवन सिंह और काजल राघवानी जिस तरह से रोमांस कर रहे हैं लोगों की नींद उड़ रही है। गाने के लिरिक्स की बात करें तो इस गाने के लिए लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं और म्यूजिक देने का काम छोटे बाबा ने किया है।
यह भी पढ़ें :-Chanakya Niti: ऐसे पुरुषों के पास खुद चलकर आती हैं महिलाएं, बस होना चाहिए ये खास बात, आप भी जाने आखिर क्या हैं
वायरल होने वाला यह गाना रिकॉर्ड देसी नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। वायरस होते हुए इस गाने को अब तक 53 लाख लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने लाइक किया है यह गाना 21 अक्टूबर 2022 के दिन पोस्ट किया गया था। जिसके बाद से लगातार वायरल होते हुए यह आगे बढ़ रहा है।
Kajal Raghwani को कमरे में लेजाकर Pawan Singh ने मांगी kiss, रोमांस ने हिला दिला पूरा इंटरनेट, आप दी हुई लिंक पर जाकर इस गाने का आनंद ले सकते हैं। पवन सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान कहा जाता है पवन सिंह अब तक भोजपुरी सिनेमा के तमाम बड़े-बड़े निर्माता और निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।