Vijayadashami Ravan Dahan 2023: कल दशहरा पर पंचक का साया, ऐसे मे कैसे होगी शस्त्र पूजा और रावण दहन, जानिए डिटेल में ,दशहरे का महान त्यौहार भगवान राम द्वारा लंका के राजा रावण का वध यानि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इसके अलावा दशहरा या विजयादशमी का दिन बच्चों का अक्षर लेखन प्रारंभ करना, घर या दुकान का निर्माण, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन, कर्ण छेदन, यज्ञोपवीत संस्कार और भूमि पूजन आदि के लिए बहुत शुभ माना जाता है। विजयादशमी वर्जित मानी गई है। साथ ही दशहरे के दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है और वाहनों की भी पूजा की जाती है। इस साल दशहरा का त्योहार बेहद खास है.
यह भी पढ़ें :-Oneplus की नाक में दम करने आया Realme का धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स
दशहरा पर शस्त्र पूजा का मुहूर्त

हम आपको बता दे की पंचांग के अनुसार साल 2023 में आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्तूबर 2023 की शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और 24 अक्तूबर 2023 की दोपहर 3 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार इस साल 24 अक्तूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी. विजयादशमी पर शस्त्र पूजा की जाती है. इस साल दशहरे पर शस्त्र पूजा का विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 31 मिनट तक है. इसके अलावा इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक है.
दशहरे पर पंचक का साया

यह भी पढ़ें :-5G दुनिया का सिकंदर बना Realme का स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी और डिजाइन देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
हम आपको बता दे की पुराणों के अनुसार जब प्रभु राम ने रावण का वध किया था, तब पंचक काल चल रहा था. इस बार भी दशहरे के दिन पंचक काल रहेगा. इस साल दशहरा पर पंचक 24 अक्टूबर की सुबह 4 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ हो रहे हैं जो 28 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 16 मिनट तक रहेंगे.

कल दशहरा पर पंचक का साया, ऐसे मे कैसे होगी शस्त्र पूजा और रावण दहन, जानिए डिटेल में, चूंकि पंचक काल में मृत्यु होने तक को अच्छा नहीं माना जाता है, ऐसे में कल रावण दहन को लेकर कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस बार रावण दहन के समय पंचकों के पांच नक्षत्रों के पांच पुतले भी रावण के पुतले के साथ दहन करने चाहिए, ताकि पंचक के कुप्रभाव को भी भस्म किया जा सके.