Wednesday, November 29, 2023
Homeबिज़नेसकाले गेंहू की खेती करेगी आप पर पैसों की बरसात, जाने इसकी...

काले गेंहू की खेती करेगी आप पर पैसों की बरसात, जाने इसकी खेती का सही तरीका

काले गेंहू की खेती करेगी आप पर पैसों की बरसात, जाने इसकी खेती का सही तरीका, कहा जाता है की किसान कभी भूखे नहीं रह सकते और रहेंगे भी कैसे उनके पास इतनी उत्तम फसल उगाने की कला जो मौजूद है. आपने कभी क्या काले गेंहू का नाम सुना है या इसके बारे में सुना है ? अगर आप भी एक किसान है तो आप काले गेहूं की खेती कर आसानी से लाखों करोड़ो रूपए कमा सकते है. फसलों की पैदावार बढ़ने साथ ही किसानों की इनकम में बढ़ोतरी करने के लिए समय आने पर नये उपाय आजमाए जाते हैं, इसकी मदद से किसान नई-नई किस्म की खेती कर पाते हैं.

काले गेहूं की खेती का सही समय और तरीका जाने

NABI MG Black Wheat Seed

बता दे खरीफ की फसल को काटने का समय हो गया है. इसके बाद अब किसान रबी की फसल को बोन की तयारी में लग जायेंगे. अब हम आपको रबी के फसल में काले गेंहू की बुआई कैसे की जाती है आपको बताते है. इस फसल के जरिए किसान कम खर्चे में आराम से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. आप एक किसान हैं साथ ही अगर आप काले गेहूं की खेती करने का मन बना रहे है तो आप इस समय रबी के मौसम यानि की अक्टूबर-नवंबर में काले गेहूं की खेती कर सकते है. काले गेहूं की खेती की सबसे बड़ी खासियत यह है की आपको इस खेती में खर्चा कम आएगा और साथ ही यह बाकि गेहूं की किस्मो से ज्यादा महंगा बिकता है.

यह भी पढ़े: मात्र ढाई लाख में पेश है TATA Nano की नई चमचमाती पेशकश, बाइक की कीमत में अब कार

काले गेहूं के जबरदस्त फायदे जाने

Business Idea: 8000 रुपये क्विंटल बिकने वाले इस गेहूं की करें खेती, होगी  बंपर कमाई - business idea black wheat farming good for health and bumper  earning | Moneycontrol Hindi

काले गेहू में आपको एंथ्रोसाइनीन यानी नेचुरल एंटी ऑक्सीडेंट व एंटीबायोटिक की भरपूर मात्रा देखने को मिल जाती है. इतना ही नहीं इस काले गेंहूं से हार्ट अटैक, कैंसर, डायबिटीज, मानसिक तनाव, घुटनों में दर्द, एनीमिया जैसे जैसी बीमारियों से लड़ने और उनको जड़ से ख़त्म करने में सहायक होते है. काले गेहूं में कई तरह के जबरदस्त औषधीय गुण पाए जाते है, इसके कारण इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा वेल्यू है साथ ही इसको बहुत महंगी कीमत में ख़रीदा जाता है.

यह भी पढ़े: Maruti की तगड़ी कार नए अवतार में आई, कम कीमत में है कमाल के फीचर्स, देखें लुक

सिंचाई का सही समय क्या है ?

Black Wheat Farming in nagaur rajasthan | काले गेहूं की खेती से कर सकते हैं  मोटी कमाई, कई रोगों में बहुत ही फायदेमंद | Patrika News

काले गेहूं की अगर आप खेती करते है तो इसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे काले गेहूं की सिचाई आपको लगभग बुवाई के 21 दिन बाद करनी होती है. इसके बाद में आपको समय आने पर नमी के हिसाब से सिंचाई करनी पड़ती है. काले गेहूं की बालियां निकलते समय सिंचाई करना बहुत ज्यादा आवश्यक है. अगर आप भी काले गेहूं की खेती करते है तो इन बातों पर आपको खास ध्यान देना होता है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular