कम लागत में मशरूम की खेती कर देंगी मालामाल, मार्केट में है बहुत ज्यादा डिमांड, जाने कैसे करे खेती, पिछले कुछ साल में किसानों का रुझान मशरूम की खेती की तरफ़ तेज़ी से बढ़ा है। इसका वाजिब कारण भी है। कम जगह के साथ ही इसकी खेती में लागत भी कम आती है। दूसरी ओर मुनाफ़ा लागत से कई गुना ज़्यादा मिल जाता है। हम आपको बता दे की बिहार में महिलाएं अब पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं.
हम आपको बता दे की चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या कृषि का। आज महिलाएं हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। ऐसे में आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बात करेंगे जो सब्जी की खेती से लाखों रुपये कमा रही है. अब पूरे जिले में महिला किसानों की चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि यह महिला किसान जैविक विधि से हरी सब्जियों की खेती करती है. यही वजह है कि दूसरे गांवों से भी लोग उनसे सब्जियां खरीदने आते हैं.
यह भी पढ़ें :-Honda Shine के रोंगटे खड़े करने आई Hero की Glamour 125cc बाइक, जबरदस्त माइलेज और तगड़े इंजन के साथ कीमत भी कम

इस महिला किसान का नाम संगीता कुमारी है. वह पटना जिले के अथमलगोला प्रखंड के फुलरपुर गांव की रहने वाली हैं. फिलहाल संगीता कुमारी जीरो टिलेज की मदद से मशरूम और आलू समेत अन्य हरी सब्जियों की खेती कर रही हैं. इसके अलावा वह अन्य महिलाओं को भी खेती का प्रशिक्षण दे रही हैं। संगीता कुमारी का कहना है कि पहले उनके पास घर का खर्च चलाने के लिए पैसे की कमी थी. उस समय उनके पास एक हजार रूपये भी नहीं थे। लेकिन जब से उन्होंने सब्जी की खेती शुरू की है, उनकी आर्थिक स्थिति बदल गई है. आज संगीता खेती की बदौलत सालाना दो लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही हैं. इससे उनका परिवार खुश है.
कम लागत में मशरूम की खेती कर देंगी मालामाल, मार्केट में है बहुत ज्यादा डिमांड, जाने कैसे करे खेती
मशरूम की खेती शुरू की started mushroom farming

संगीता कुमारी एक बीघे में मशरूम, आलू और अन्य फसलों की खेती करती हैं. इसके साथ ही वे जीविका में सीएम पद पर भी कार्यरत हैं. संगीता कुमारी के मुताबिक उनकी बेटी की शादी साल 2015 में हुई थी. इसके बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई. ऐसे में उनके पति ने एक स्कूल में 1500 रुपये प्रति माह की सैलरी पर नौकरी शुरू कर दी. लेकिन इतने कम पैसों में घर का खर्च चलाना मुश्किल था. ऐसे में 2016 में जीविका से जुड़ने के बाद संगीता ने 2019 में मशरूम और अन्य सब्जियों की खेती का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद उन्होंने घर आकर मशरूम की खेती शुरू की।
यह भी पढ़ें :-5 रुपये के इस ट्रैक्टर वाले सामान्य नोट में ऐसा क्या खास है कि बेचने पर मिलेंगे आपको 2 लाख रुपये, जानिए डिटेल्स में
2 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई Earning more than Rs 2 lakh
कम लागत में मशरूम की खेती कर देंगी मालामाल, मार्केट में है बहुत ज्यादा डिमांड, जाने कैसे करे खेती, पहली बार उन्होंने मशरूम बेचकर 10,000 रुपये कमाए. साथ ही दो गमलों में जीरो टिलेज विधि से आलू की खेती की. इससे 40 मन से अधिक आलू पैदा हुआ। वह आगे कहती हैं कि वह एक बीघे में आलू की खेती के साथ-साथ मिर्च, बैंगन, टमाटर, गोभी और अन्य सब्जियों की खेती करती हैं. इससे उन्हें साल में 2 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है.