मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वचन पत्र जारी होने से पहले दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच चल रहे द्वंद की खबरें खूब चर्चा में थी इसकी वजह थी कमलनाथ का वो वायरल बयान जिसमें वो दिग्विजिय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र जिसे कांग्रेस ने वचन पत्र नाम दिया है को जारी करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के संवाद ने सभी अटकलों को विराम दे दिया दोनों की बातचीत खूब राजनीतिक सुर्खियां बटोर रही है। मौका तो था कांग्रेस का वचन पत्र जारी करने का लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस कार्यक्रम के लिए जमा मीडिया के सामने पहले उस मामले में सफाई दी जिसकी खूब चर्चा है।
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह इस बीच मजकिया लहजे में एक-दूसरे से पेश आए
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज एक साथ एक मंच पर बैठे थे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह इस बीच मजकिया लहजे में एक-दूसरे से पेश आए हैं, कमलनाथ ने कहा कि मीडिया ने सबसे पहले उनसे सवाल किया था कि दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने पर उनका क्या कहना है कमलनाथ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर आपकी बात वो नहीं मानें तो आप भी उनके कपड़े फाड़ दो इस पर दिग्विजय सिंह उन्हें टोकते हैं और कहते हैं कि भैया ए और बी फॉर्म पर दस्तखत किसके होते हैं ये पीसीसी प्रेसिटेंड के होते हैं तो भैया कपड़े किसके फटने चाहिए इस संवाद को सुनकर मंच पर बैठे नेता ठहाके लगाते हैं।
यह भी पढ़े: राजधानी भोपाल में क्या है जनता का मिज़ाज? आइए जाने उम्मीदवारों को लेकर क्या कहती है जनता?
दिग्विजय सिंह से संबंध बहुत पुराने हैं – कमलनाथ
इसके बाद फिर कमलनाथ आगे बढ़ते हुए कहते हैं कि मेरे और दिग्विजय सिंह के संबंध बहुत पुराने हैं, संबंध परिवार और हंसी मजाक का है इसके बाद कमलनाथ कहते हैं कि दिग्विजय सुनते रहो इसके बाद कमलनाथ ने एक पॉवर ऑफ अटॉर्नी का मुद्दा छेड़ दिया सुनिए कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को क्या कहा और इस पर उनका जवाब क्या था। दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही कांग्रेस में सिर फुटव्वल जारी है टिकट कटने पर नेताओं के समर्थक भोपाल आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं से घिरे हुए हैं कमलनाथ
इस वीडियो में कमलनाथ कार्यकर्ताओं से घिरे हुए हैं और बोल रहे आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो बस इस वीडियो के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस के इन दोनों दिग्गजों के बीच में सबकुछ सामान्य नहीं है यही वजह थी कि इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले कमलनाथ और दिग्विजिय सिंह ने ये मैसेज देने की कोशिश की है कि दोनों में बेहतर तालमेल है। यकीनन इससे बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के अंदरखाने चल रही तमाम बातों पर रोक लग जाएगी।