मध्य प्रदेश के चुनावी रण में कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक-एक सीट को लेकर लड़ाई चल रही है दोनों ही दलों ने चुनावी बिसात पर अपने अपने प्यादों से लेकर सिपहसालारों तक को तैनात किया है इस चुनाव में भी प्रदेश के महाकौशल में विशुद्ध रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधी भिड़ंत होने जा रही हैं महाकौशल को लेकर अलग-अलग ओपिनियन पोल भी सामने आए हैं तो इसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।
उत्तरी सीमा है विन्ध्य पर्वत श्रृंखला इस अंचल का मुख्यालय जबलपुर शहर में है
महाकौशल अंचल मध्य प्रदेश के बड़े रीज़न में शुमार किया जाता है मध्य प्रदेश का ये क्षेत्र नर्मदा के उपरी या पूर्वी तट पर स्थित है। इसकी उत्तरी सीमा है विन्ध्य पर्वत श्रृंखला इस अंचल का मुख्यालय जबलपुर शहर है जिसे संस्कार धानी के नाम से भी जाना जाता है महाकौशल के ज़्यादातर हिस्सों में खड़ी और गोंडी बोली के साथ मराठी भाषा भी बोली जाती है। इस रीज़न में 1 संभाग और 9 जिले आते हैं जिनमें जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला शामिल हैं।
सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नज़रिये से ये अंचल बेहद संपन्न माना जाता है प्रदेश की सबसे बड़ी नदी नर्मदा इसी अंचल से सबसे ज्यादा होकर गुजरती है हरे-भरे जंगलों से घिरे हुए इस अंचल में आदिवासी सभ्यता की विशेष झलक देखने को मिलती है इस अंचल की सीमा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य से लगती है तो सियासी तौर पर इस अंचल को किंगमेकर की भूमिका में भी रखा जाता है। महाकौशल पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। तो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह जैसे दिग्गज नेता भी इसी क्षेत्र से ही आते हैं।
यह भी पढ़े: BJP का ‘दीपक’ क्यों कर रहा कांग्रेस को रोशन? चुनावों को लेकर क्या है प्रदेश में माहौल!
2018 के विधानसभा चुनाव में महाकौशल में कांग्रेस को जनता का खूब प्यार मिला
मध्य प्रदेश के महाकौशल रीजन में कुल 38 विधानसभा सीटें हैं 2018 के विधानसभा चुनाव में महाकौशल में कांग्रेस को जनता का खूब प्यार मिला था यहां कांग्रेस ने 24 सीटों पर कब्जा जमाया था तो बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी 2018 के चुनाव में इस अंचल में एक सीट निर्दलीय के पास थी। इस बार जो ओपिनियन पोल अब तक सामने आए हैं उसके मुताबिक महाकौशल में इस बार माहौल कांग्रेस के पक्ष में नज़र आ रहा है। एबीपी न्यूज और सी वोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है इस पोल में महाकौशल में कांग्रेस को आगे बताया गया है।
इस पोल में महाकौशल में कुल 42 विधानसभा सीटें बताई गई हैं। जिसमें से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 22 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है। इस रीजन में बीजेपी को 16-20 सीट मिलने की उम्मीद है। वहीं टाइम्स नाऊ नवभारत के सर्वे में भी कांग्रेस को मजबूत स्थिति में दिखाया गया है इस सर्वे में महाकौशल में कुल 38 विधानसभा की सीटें बताई गई हैं। सर्वे अनुमान के अनुसार कांग्रेस को 18 से 22 विधानसभा सीटें मिल रही हैं तो वहीं बीजेपी को इस क्षेत्र में 16 से 20 सीटें मिलती दिख रही हैं इस सर्वे से साफ है कि कांग्रेस फिर से महाकौशल के क्षेत्र में वापसी कर रही है निकाय चुनाव के दौरान ही इसके संकेत मिले थे जबलपुर और छिंदवाड़ा में मेयर की सीटें भी कांग्रेस जीत गई थी।
यह भी पढ़े: भोपाल मध्य से चुनाव लड़ने पर क्या बोले आरिफ मसूद, आइए जानते है इस बारे में इनकी राय!
महाकौशल में बीजेपी की हालत कमजोर है
ज़ी न्यूज-सी फॉर सर्वे में भी महाकौशल में बीजेपी की हालत कमजोर है इस सर्वे में महाकौशल में कुल 48 विधानसभा सीटें बताई जा रही हैं जिसमें से कांग्रेस को 34 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है तो बीजेपी को यहां पर 12 से 14 सीटें मिल सकती हैं इस सर्वे के मुताबिक शून्य से एक सीट तक अन्य के खाते में जा सकती है। कुल मिलाकर तीनों ही सर्वे में कांग्रेस बेहतर स्थिति में नज़र आ रही है तो बीजेपी के लिए ये सर्वे टेंशन बढ़ा रहे हैं हालांकि ये सभी सर्वे हैं असली परिणाम तो 3 दिसंबर को ही सामने आएंगे इसलिए अपनी पसंद का उम्मीदवार और सरकार चुनने के लिए प्रदेश तक आप से अपील करता है कि घर से बाहर निकलें 17 नवंबर को मतदान करें