मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से इसकी शुरुआत की और योजना के शुभारंभ के बाद सीएम ने एक फॉर्म भरकर भी दिखाया ,साथ ही बताया है कि कैसे पात्र लोगों को इसका लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अब प्रदेश की बहनें आवास के बिना नहीं रहेगी। रोटी और कपड़ा के बाद हर व्यक्ति के लिए घर जरूरी है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की कड़ी तैयारियां जारी है। सभी दल अपने-अपने तरीके से जनता को रिझाने के लिए जुटे हुए हैं।
कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना
सियासी हलचल के बीच नेताओं की आपस में हो रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को लेकर निशाना साधा है, साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर, बीजेपी सरकार अपने शासनकाल की अंतिम तिमाही में ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ लाकर जनता को छलना चाहती है। पीसीसी चीफ ने कहा बीजेपी ने बेकारी, बेरोज़गारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिए हैं, वो किस मुंह से आवास की बात कर रहे हैं, वो आगे कहते है की, घोषणाओं को लेकर बीजेपी उपहास का विषय बन गई है।
भ्रष्टाचार को लेकर दिया जवाब
बीजेपी की हर घोषणा ‘जुमलों के महाकाव्य’ में एक नया अध्याय बनकर जुड़ जाती है। इतना ही नहीं उन्होंने शिवराज सरकार के जरिए कथित भ्रष्टाचार को लेकर जवाब दिया है, दरअसल उनसे सवाल किया गया की अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो शिवराज सरकार के खिलाफ एसआईटी का गठन करेंगे, जिसके जवाब में कमलनाथ कहते है की हमारी 15 महीने की सरकार में तो मुझे समय नहीं मिला, लेकिन अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं बल्कि 2023 का मॉडल हूं। कमलनाथ के इस जवाब से साफ़ जाहिर होता है की वो इशारों-इशारों में ये बताना चाहते हैं की अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो शिवराज सरकार के विरुद्ध कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करेंगे।