Kamalnath-Shivraj: कमलनाथ ने जारी की शिव ‘राज’ के 225 घोटालों की बुकलेट, देखिए क्या है पूरा माजरा ? मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीनों का समय बचा है, ऐसे में राजनैतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसला लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में कल भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा की 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। जिसके बाद आज 18 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था।
यह भी पढ़े :- MLA Rambai: BSP में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, पथरिया विधायक रामबाई का होगा पत्ता साफ ?
कांग्रेस ने किया घोटालों का पर्दाफाश (Kamalnath-Shivraj)
Kamalnath-Shivraj जिसमें कोंग्रेसी नेताओं ने जमकर BJP और शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाए। इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने भाजपा सरकार के 18 साल के कार्यकाल को भ्रष्टाचार का कार्यकाल बताते हुये कई आरोप लगाए हैं। PCC चीफ ने प्रदेश में हुए 225 घोटालों को लेकर बुकलेट जारी करते हुए कहा आज प्रदेश की पहचान प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार से हो गई है। पहले मैं उनको शिवराज कहता था, लेकिन अब वो ठगराज बन गए हैं। अब आपको सीधे ले चलते है कांग्रेस कार्यालय और देखते है कमलनाथ ने शिवराज सरकार और BJP पर क्या कुछ कहा। …
यह भी पढ़े :- CM vs PM:राजस्थान में छिड़ी नई सियासी जंग, बगावत से बचने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PM मोदी को दी ये सलाह ?