Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन इन उपायों को करने से पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मिठास, करवा चौथ पूरे भारत में विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार, जो हिंदू कैलेंडर में कार्तिक महीने के चौथे दिन पड़ता है, पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखने और अपने पतियों को देखने के बाद ही अपना व्रत तोड़ती हैं।
यह भी पढ़ें :-Sapna Choudhary के डांस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखिए वायरल वीडियो

पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए हर पत्नी करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth 2023) रखती है. पूरे दिन निर्जला रहकर पत्नी ये व्रत रखती हैं.करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके न सिर्फ अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं बल्कि यह भी कामना करती हैं कि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहे। ऐसे में हिंदू मान्यताओं के अनुसार कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं जिन्हें करवा चौथ के दिन अपनाने से पति-पत्नी के रिश्ते में और भी मधुरता आती है और उनका वैवाहिक जीवन जीवन भर खुशहाल रहता है। आइए विस्तार से जानते हैं करवा चौथ पर अपनाए जाने वाले इन उपायों के बारे में।
जानें सौलह श्रृंगार का महत्व क्या है

हम आपको बता दे की करवा चौथ के दिन मां पार्वती को पूजा के दौरान पूरे सौलह श्रृंगार का सामान जरूर चढ़ाएं. दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहे इसके लिए करवा चौथ के दिन सभी महिलाओं को खुद भी सौलह श्रृंगार करना चाहिए. सौलह श्रृंगार में अपने हाथों में एक हरी चूड़ी को ज़रूर डालें.
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन इन उपायों को करने से पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मिठास
भगवान गणेश को लगाएं ये भोग

यह भी पढ़ें :-Monalisa ने स्टाइलिश साड़ी में फैंस के दिलों की बढ़ाई धड़कनें, देखिए एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तस्वीरें
हम आपको बता दे की करवा चौथ की पूजा के दौरान भगवान गणेश को गुड़ का भोग जरूर लगाएं. ऐसी मान्यता है कि इससे पति पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए उसके लिए भगवान गणेश के सामने सिद्धिविनायक मंत्र का जाप करते हुए पूजा अर्चना करेंं.
इन नियमों का पालन करना है जरूरी
करवा चौथ के दिन इन उपायों को करने से पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मिठास, करवा चौथ पर महिलाओं को इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि इस अवसर पर कभी भी काले या सफेद रंग के कपड़े ना पहने. इसके बजाय लाल, पीले, हरे, नारंगी, गुलाबी या अन्य रंग के वस्त्रों को धारण करें. करवा चौथ पर रंगीन कपड़ों को धारण करने के अलावा सौलह श्रृंगार जरूर करें. वहीं करवा चौथ की पूजा पूरी होने के बाद अपने से बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें.