पांढुरना:- कार्यकर्ता की बैठक में सीटी रवी बोले भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए प्रकाश जी को जिताना है आगामी मप्र के विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हुई है। शहर के इंदिरा मंगल भवन में सोमवार की दोपहर भाजपा विधानसभा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर खास बात तो यह है की क्षेत्र में चल रहे बाहरी भाजपा प्रत्याशी का विरोध पर पार्टी संघठन हाई कमान अब सीधी नजर पांढुरना पार्टी प्रत्याशी के विरोध के डैमेज कंट्रोल पर लगी है। हालाकि सौ बात की एक ही बात कर्नाटक से पांढुर्णा में आए प्रभारी सीटी रवी राष्ट्रीय महामंत्री ने मीडिया के सामने बताया का दम भरा है की पांढुरना विधानसभा प्रत्याशी का टिकट नहीं बदलेगा। उनसे बात में पूछा गया की भाजपा के वरिष्ट नेता मारोतराव खवसे कार्यकर्ता बैठक के आयोजन में नहीं दिख रहे है।तो उन्होंने कहा की हम बात करते है। कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ता को सबोधित करते राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने संघठात्म नगर एवं ग्रामीण शक्ति केंद्र और बूथ सहयोजक कार्यकर्ता को पार्टी की चुनावी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी है।
यह भी पढ़िए-यह बिज़नेस को शुरू कर कमा सकते हो तगड़ी कमाई

पार्टी में एक जुटता से कार्य करने की बात कही
साथ ही पार्टी का आधार मां. भारती पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बताते पार्टी में एक जुटता से कार्य करने की बात कही है।साथ में आए कर्नाटक से पांढुर्णा में आए प्रभारी सीटी रवी राष्ट्रीय महामंत्री कार्यकर्ता बैठक में स्थानीय चारों मंडल अध्यक्षों को पार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य करने की बात कही है।साथ ही संघठन को पांढुर्णा में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने बड़ा मंत्र दिया है कहा भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए प्रकाश उईके को जितना है। लोग पार्टी से मतलब रखने वाले को नेता नहीं मानते हैं। पार्टी जाती,शिक्षित-अनपढ़ औरअमीर-गरीब सबसे पहले पार्टी संगठन में लाना हम सब की जिमेदारी है।मुझे पार्टी में लाने वाला आटो चालक था। पार्टी में पहले संगठन फिर नेता और तीसरा वक्लत का कार्य होता है।मंडल बूथ पर पार्टी मजबूत करना है।मतदाता सूची का कार्य चल रहा है।18 वर्ष के युवाओं के नाम जोड़ना हमारी जिमेदार है।बैठक में लोकसभा विस्तार और विधानसभा विस्तार की नजर चारो मंडल अध्यक्षों पर बनी हुई थी की बैठक में कोई भाजपा प्रत्याशी प्रकाश भाऊ के विरोध में कही कोई नारे बाजी नहीं कर दे हालाकि बैठक तो सफल रही।बैठक में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ता की बैठक में सीटी रवी बोले भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए प्रकाश जी को जिताना है

चारो मंडल के अध्यक्षों की बंद कमरे में बैठक कविता पाटीदार ने कहा ऑल इज वेल
विधान सभा चुनाव कार्यकर्ता बैठक में पांढुरना विधानसभा क्षेत्र भाजपा के संघठात्मक नगर एव ग्रामीण मंडल के चारो को अध्यक्षों को शहर के स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बंद कमरे में खुली समझाइश देते हुवे पार्टी हाई कमान का फैसला सुनाया गया है। पार्टी प्रत्याशी प्रकाश उईके का टिकट नहीं बदलेंगे चारों मंडल के अध्यक्षों की संघठात्मक बैठक लेने के बाद मीडिया के सवाल पर राज्य सभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने बताया ऑल इज वेल की स्थिति में पार्टी को बताते चुनाव जीत ने का दावा किया।जब पांडुरना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष को बैठक के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया की हम भी अपने फैसले पर तैयार है।रही बात पार्टी दाइतव की तो हम संघठन का कार्य करेगे।दूसरी ओर नादनवादी मंडल अध्यक्ष ने कहा की हमने पार्टी के वरिष्ट नेताओ को स्पष्ट बताया की क्षेत्र में बहुत विरोध है। हम चुनाव हार रहे है।
यह भी पढ़िए-राशन कार्डधारकों के अब होंगे जलवे, गेहूँ चावल के साथ मिलेंगी

राहुल ने समझाया अनिल कुमरे को पार्टी की बात पार्टी नेता के पास बैठ के रखो
पड़ोसी तहसील सौसर भाजपा के युवा नेता राहुल मोहड़ ने कार्यकर्ता बैठक हाल के बाहर खड़े भाजपा के नंदनवाड़ी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल कुमरे किशोर धुर्वे बाजीलाल कुमरे को समझाएं कि आप लोगो की बात हम करा देते है। आप को जो भी बात रखनी है। एक जगह पर करे उसके बाद स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में चारो मंडल के अध्यक्षों की बैठक कर समझाइश दी गई।