आज की दुनिया में किसकी किस्मत कब खुल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे ही अभी हाल ही में चर्चा में आये बैतूल के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी बंटी वाडीवा का सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में चयन हुआ है. जिससे बंटी के परिवार समाज में खुशियों का माहौल है. बंटी अब 4 सितंबर को KBC में एक करोड़ रुपए के लिए खेलने जा रहे है.
यह भी पढ़िए :- LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, अब दिल्ली मुंबई में आसमान छू रहे दाम
कौन है चर्चा में आये बंटी वाडीवा
मजदुर परिवार से आने वाले बन्टी वाडिवा बैतूल जिले के एक छोटे से आदिवासी गाँव असाढ़ी के रहने वाले है. मेहनत-मजदूरि कर अपना घर चलाने वाले बंटी ने अपनी शिक्षा में BCA की डिग्री पूर्ण की है. उनके घर में पिता के पास 2 एकड़ जमीन है।
यह भी पढ़िए :- Motorola Razr 50: भारत में 9 सितंबर को लॉन्च, बड़े डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ
KBC में कैसे चयनित हुए बंटी
मोबाइल पर लगातार बंटी ने KBC में जाने के लिए प्रश्न उत्तर को हल करने की कोशिश की. मुंबई पहुंचकर अन्य कैंडिडेट्स के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलें। और इसमें सफलता हासिल कर बंटी अब चयनित हुए है।
Also Read :-
Jhanak Show: झनक का जीवन खतरे में, अर्शी की साजिश ने मचाया तहलका
आखिर कब मनाई जाएगी Hartalika Teej जान ले दिन और शुभ मुहूर्त,हरियाली तीज से कैसे अलग
Gold Silver Rate: सोने-चांदी के गिर गए दाम जल्दी देख ले आपके शहर के ताजा भाव
इस मुर्गी को खरीदने के लिए लगती है बाजार में बोली,कर लिया पालन तो चंद महीनो में बना देगी करोड़पति