केंद्रीय मंत्री गडकरी ने MP को दी सौगात 3589 करोड़ मंजूर,भोपाल कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन में होगा अपग्रेड

-
-
Published on -

MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सटाईघाट से चौका और चौका से कैमहां पैकेज के लिए 3589.4 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। साथ ही मण्डला-नैनपुर सड़क के लिए भी 592 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को विकास पथ की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े- ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने ओंकारेश्वर में भगवान के चरणों में टेका माथा, प्रदेशवासियों की खुशहाली की मांगी दुआ

संकल्प पत्र में हुई थी घोषणा

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में बुंदेलखंड विकास पथ की घोषणा की थी। यह 4-लेन सड़क परियोजना राज्य की राजधानी भोपाल को बुंदेलखंड के सागर और छतरपुर जिलों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है। इस परियोजना का उद्देश्य भोपाल से सागर होते हुए छतरपुर और उत्तर प्रदेश की सीमा तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पहले से इस मार्ग को 4-लेन में अपग्रेड करने की प्रक्रिया में था, लेकिन कुछ हिस्सों के लिए स्वीकृति लंबित थी। आज नई दिल्ली में हुई एक बैठक में भोपाल से सागर और छतरपुर से उत्तर प्रदेश सीमा तक इस मार्ग को 4-लेन में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़े- शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की अमानत से सगाई, दिल्ली में हुआ सगाई समारोह दोनों परिवारों से 50 लोग हुए शामिल

परियोजना की कुल लागत

इस परियोजना की कुल लागत 3589.4 करोड़ रुपये तय की गई है। इस स्वीकृति से बुंदेलखंड विकास पथ का निर्माण कार्य तेज़ी से पूरा किया जा सकेगा और सरकार के संकल्प को हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मण्डला से नैनपुर तक 46 किलोमीटर लंबे मार्ग को अपग्रेड करने के लिए 592 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई है, जिससे इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित और सुगम हो सकेगी।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment