मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक और नरसिंहपुर से बीजीपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मंगलवार को छिंदवाड़ा में दर्दनाक एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। हालांकि इस हादसे में केंद्रीय मंत्री बाल बाल बच गए है लेकिन हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। दरअसल, छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के पास ये हादसा हुआ है। मिली जानकारी से पता चला है कि गलत साइड से आ रहे मोटर साइकिल सवारों से केंद्रीय मंत्री के वाहन की टक्कर हो गई।
पांच लोगों के भी घायल होने की जानकारी सामने आई
इस दुर्घटना में चार से पांच लोगों के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि प्रहलाद पटेल को मामूली चोट आई है। वहीं इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे है। बता दें घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इतना ही नहीं घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री पटेल के खिलाफ भीड़ ने नारेबाजी भी की। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा की बहुत ही दर्दनाक और डरावनी घटना थी।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को केजरीवाल ने किसकी योजना बताया? आखिर क्या है यह माजरा!
हादसे में एक शख्स की मौत हो गई
उन्होंने कहा ड्राइवर ने जिस सूझ-बूझ से दुर्घटना को टालने की कोशिश की, उससे हमारी जान बची नहीं तो पता नहीं क्या हो जाता, लेकिन इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जिसका बहुत दुख है। बताया जा रहा है कि, कार के एयरबैग खुलने से प्रहलाद पटेल बाल-बाल बच गए। वहीं कार सवार बाकी लोगों को भी ज्यादा चोटें नहीं आई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।