खलनायक अमरीश पूरी की बेटी देती है कई हसीनाओं को मात, खूबसूरती देख हो जायेंगे आप भी फ़िदा, अमरीश पूरी को कौन नहीं जानता है। सदी के मशहूर खलनायक अमराश पुरी का जन्म 1932 में हुआ था। अमरीश पुरी ने केवल बॉलीवुड में नहीं बल्कि तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और दुनियाभर में मशहूर हॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का कमाल बिखेर चुके हैं। सभी फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने के चलते अमरीश पुरी से लोग असल ज़िन्दगी में भी डरने लगे थे।
बता दे अमरीश पूरी निहायत संजीदा व्यक्तित्व के मालिक थे। अमरीश पुरी ने अपने पुरे जीवन के फिल्मी करियर में लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में रोल किया है। अमरीश पूरी की बहुत सी फिल्में ऐसी थीं जिनको लोग हीरो नहीं बल्कि उनको देखने जाते थे। इसके बाद 12 जनवरी 2005 को काल ने लोगों के चहेते खलनायक अमरीश पुरी को अपने आगोश में बुला लिया।
अमरीश पुरी

जानकारी के लिए बता दे अमरीश पुरी की बॉलीवुड इतनी पकड़ थी की उनके बच्चे बहुत आसानी से अपना करियर बॉलीवुड में बना सकते थे लेकिन अमरीश पूरी का पूरा परिवार फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूरी बना के रहता था। इसके बावजूद अमरीश पुरी की बेटी की तस्वीर सामने आई है जिसकों देख लोग बहुत हैरान है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमरीश पूरी की बेटी की खूबसूरती गजब की है।
यह भी पढ़े: महाकाल की नगरी उज्जैन में खुलेगा Mahakal Lok थाना, जाने क्या है पूरी खबर
अमरीश पूरी का फ़िल्मी सफर

अमरीश पूरी की पत्नी का नाम उर्मिला दिवेकर है। इन दोनों की शादी साल 1957 में उर्मिला दिवेकर के साथ हो गई थी इनके दो बच्चे हैं बेटी है जिनका नाम नम्रता पुरी और बेटा जिसका नाम राजीव पुरी है। अब अगर हम अमरीश पुरी की बेटी नम्रता की पर ध्यान दे तो उनकी खूबसूरती बॉलीवुड की सुंदर से सुंदर हसीनाएं को मात देती है। नम्रता की खूबसूरती देख सब इनके दीवाने हो जाते है। नम्रता पूरी अगर बोलीवूड में कदम रखे तो अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना दे।
यह भी पढ़े: इस तरीके के साथ घर में उगाए नींबू का पेड़, घर में होगी नींबू की भरमार, जाने कैसे
बला की खूबसूरत है नम्रता

अमरीश पूरी जैसे फेमस कलाकार के बच्चे लाइमलाइट से इतनी दुरी क्यों बनाये हुए है यह बात सबको खलती है। इसके पीछे का कारण जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। बता दे अमरीश पुरी के बेटा और बेटी दोनों को ही फ़िल्मी दुनिया से किसी प्रकार का कोई लगाव नहीं है। इनको दोनों को ही एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। जबकी वही अमरीश पूरी की बेटी की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां पानी कम चाय हैं। अमरीश पूरी की बेटी नम्रता अपने पति के साथ विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब करती हैं। नम्रता को सादगी से भरा हुआ जीवन जीना पसंद करती है। नम्रता क्लॉथ ब्रांडिंग के बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं, नम्रता अपने ब्रैंड के लिए मॉडलिंग भी करती हैं। नम्रता को बॉलीवुड की दुनिया से कोई भी लेना-देना नहीं है।