Karele Ki Kheti : करेले की फसल से मुनाफा कर आप अपनी कमाई को कर सकते है चार से आठ गुना,जानिए पूरी जानकारी

सब्जियों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

करेले में औषधीय गुण होते हैं और इसकी बाजार में काफी मांग होती है।

करेले की खेती करने में लगभग 30,000 रुपए की लागत आती है और 3,00,000 रुपए का फायदा होता है।

करेले की फसल के लिए बलुई दोमट मिट्टी और नदी किनारे की जलोढ़ मिट्टी उपयुक्त होती है।

करेले की बुवाई का उचित समय जनवरी से मार्च तक होता है।

करेले की फसल में कम सिंचाई की जरूरत होती है।

करेले की फसल बुबाई के करीब 60 या 70 दिन में तैयार हो जाती है।

करेले के पौधे को लकड़ी, बांस, लोहे की छड़ आदि से सहारा देना चाहिए।

करेले का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।