Advertisment

Nellore Cow: गर्मियों के लिए बेहतरीन नस्ल, जानिए क्यों है खास और इतनी महंगी

New Update
Nellore Cow
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nellore Cow:हमारे देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन एक बेहतरीन विकल्प है. खेती के साथ-साथ किसान पशुपालन का व्यवसाय भी करते हैं. आज के दौर में पशुपालन न सिर्फ गांवों में बल्कि शहरों में भी किया जा रहा है. अगर आप पशुपालन करते हैं, तो आपको अच्छी नस्लों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी गाय की नस्ल कौन सी है? अगर नहीं, तो आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी गाय के बारे में बताएंगे.

जिस गाय की हम बात कर रहे हैं, उसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है. तो आइए, इस गाय के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Nellore: दुनिया की सबसे महंगी गाय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया की सबसे महंगी गाय Nellore (नेल्लोर) प्रजाति की गाय है. ये गाय साढ़े 4 साल की Viatina-19 FIV Mara Imovis है. ये गाय ब्राजील में पाई जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में ब्राजील के एक पशुपालक ने Nellore गाय को 6.99 मिलियन रियल (1.44 मिलियन डॉलर) यानी 11 करोड़ रुपये में बेचा है. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो इसकी कुल कीमत 4.3 मिलियन डॉलर यानी 35 करोड़ रुपये बैठती है.

Nellore गाय की खासियत (ख़ासियत - Speciality)

  • Nellore गाय को गर्म मौसम में भी आसानी से पाला जा सकता है.
  • इस गाय की खाल सफेद होती है, जो गर्मियों के महीनों में धूप से बचाती है.
  • Nellore गाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता दूसरी गायों की तुलना में काफी बेहतर होती है.
  • इस गाय की त्वचा भी बहुत सख्त होती है.
  • मोटी और सख्त त्वचा के कारण खून चूसने वाले कीड़ों के काटने का इस गाय पर कोई असर नहीं होता.

ये खासियतें Nellore गाय को खास बनाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Nellore नाम कैसे पड़ा?

Nellore नाम कैसे पड़ा?

दुनिया की सबसे महंगी गाय Nellore नस्ल की Viatina-19 FIV Mara Imovis गाय का भारत से पुराना नाता है. इस गाय का नाम भारत के आंध्र प्रदेश के Nellore (नेल्लोर) जिले से पड़ा है क्योंकि भारत के इसी जिले में ये गाय बड़ी संख्या में पाई जाती हैं. इसी जिले से इसे ब्राजील और दुनिया के अन्य हिस्सों में भेजा गया था. मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ ब्राजील में ही 16 करोड़ Nellore गाय की नस्ल मौजूद हैं.

Advertisment
Latest Stories