भारत में ऐसे वृक्ष पाए जाते है. जिनका हमारे दैनिक जीवन में कुछ न कुछ उपयोग होता ही है. ऐसे ही आज हम ऐसे पौधे के बारे में जानकारी लाये है,जिसका उपयोग व्यंजनों की सुगंध और अगरबत्ती,इत्र बनाने में किया जाता है. इसका उपयोग आप घर में भी कर सकते है. और अगर खेती में बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते है तो इस पौधे की खेती से आप अच्छी कमाई कर सकते है. क्युकी सुगन्धित पदार्थ बनाने वाली कंपनियों में इसकी साल भर डिमांड रहती है. इसका नाम है “केवड़ा” और वैज्ञानिक नाम पांडनस ओडोरेटिसिमम है. तो आइये जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है.
यह भी पढ़िए :- Sampada App: सम्पत्तियो के नामान्तरण प्रक्रिया को आसान बनाएगा संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर, जाने कैसे
केवड़ा की पहचान
केवड़ा पेड़, झाड़ियाँ दोनों रूपों में विकसित होता हैं. इसके फूलो में सुगंध होती है. केवड़ा के फूलो का रंग क्रीम, सफेद, हल्का पीला होता है और पत्तियों का रंग हरा, नीला ग्रे या सिल्वर होता है. केवड़े के पौधे की ऊंचाई लगभग 6 से 8 मीटर होती है
केवड़े की खेती कैसे करे
केवड़ा की खेती करने के लिए आपको कुछ अलग स्थान का चयन करना होगा क्युकी इस किस्म के पौधे काफी काँटेदार होते हैं. आप अपनी खेती का कोई एकतरफा हिस्सा इसके लिए चयनित कर सकते है. पानी उच्चतम सीमा तक केवड़े का पौधा सहन कर सकता है. केवड़ा अधिकतम समुद्री या पानी के किनारे प्राकृतिक रूप में आपको मिल सकता है.
यह भी पढ़िए :- Business Ideas: घर बैठे इस बिजनेस से कमाइए 40 हजार रूपये प्रति महीना, समय भी आपके हिसाब से
केवड़े से कमाई
अगर आप केवड़े की खेती से कमाई करना चाहते है तो आपके लिये यह बढ़िया विकल्प हो सकता है. कम समय में केवड़े की खेती लाखो का मुनाफा देगी। ऐसे ही खेती किसानी की रोचक खबरो को जानने के लिए Pradeshtak के साथ जुड़े रहे.
Also Read :-
पथरीली भूमि पर भी करें सकते है खेती, बाजार में मिलेगी 2 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत
कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम
बीमारी का काम भारी और खेती में करना है तगड़ी कमाई तो आज से ही शुरू करे इस बिना बीज के फल की खेती
इस मुर्गी को खरीदने के लिए लगती है बाजार में बोली,कर लिया पालन तो चंद महीनो में बना देगी करोड़पति