Tuesday, September 26, 2023
Homeखेलकिंग कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, क्या कुछ ख़ास...

किंग कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, क्या कुछ ख़ास रहा विराट कोहली का 15 साल का सफर, पढ़े पूरी खबर

15 Years of king kohli : किंग कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, क्या कुछ ख़ास रहा विराट कोहली का 15 साल का सफर, पढ़े पूरी खबर, भारत के मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए है, आइये आपको बताते है की दिल्ली के आम लड़के से किंग कोहली बनने तक के सफर में क्या कुछ खास रहा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 15 साल पूरे हो गए है, कोहली ने 18 अगस्त को साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले किंग कोहली ने धीरे-धीरे टीम में जगह हासिल की और साल 2011 के विश्व कप जीत में अहम किरदार निभाया था। देखे यह वीडियो ,

विराट कोहली का 15 सालों का सफर

विराट ने क्रिकेट के बहुत से रिकार्ड्स अपने नाम किए और आज उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। 15 साल पूरे होने पर कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने ढेर सारे पोस्ट शेयर किए थे, आरसीबी ने एक वीडियो भी फैंस से साझा किया जिसमे विराट की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों को दिखाया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। यहीं वजह है की एक्स यानी ट्विटर पर #15YearsOfKingKohli हैशटैग काफी ट्रेंडिंग रहा। वही अगर विराट कोहली के 15 सालों के सफर की बात करें तो, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा समय में विराट कोहली सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर कायम हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल सेंचुरी है, वहीं कोहली के हिस्से अब तक 76 शतक है, इसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ी के नाम पर सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का खिताब भी शामिल है।

यह भी पढ़े – Urvashi ने लॉन्च की Cricket World Cup की ट्रॉफी, ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली एक्ट्रेस बनी उर्वशी रौतेला

विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 20 बार इस अवार्ड को जीता है, इसी कड़ी में कोहली के अन्य रिकार्ड्स को देखा जाए तो, वो एशियाई क्रिकेट के पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीती है, कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर साल 2018-19 में 2-1 से शिकस्त दी थी। कप्तान के तौर पर विराट के नाम पर सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने लगभग 13 हज़ार रन बनाए है। हाल ही की बात करें तो, एक्टिव खिलाड़ियों में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के मामले में किंग कोहली पहले स्थान पर जमे हुए है। अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से कोहली यह 7 बार कर चुके हैं, वहीं विराट सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पहले खिलाडी है, जिसमे 131 अर्धशतक शामिल है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular