Friday, September 29, 2023
Homeखेती किसानीकिसानों का भला करेगी Aloe vera की जबरदस्त खेती, लाखों के हिसाब...

किसानों का भला करेगी Aloe vera की जबरदस्त खेती, लाखों के हिसाब से बिकेगी फसल, जाने इसकी खेती का तरीका

Cultivation Of Aloe Vera: किसानों का भला करेगी Aloe vera की जबरदस्त खेती, लाखों के हिसाब से बिकेगी फसल, जाने इसकी खेती का तरीका, खबर के अनुसार, हर साल वैश्विक स्तर पर लाखों टन एलोवेरा का छिलका निकाला जाता है. ऐसे में इस छिलके का इस्तेमाल कीटों के प्रकोप को कम करने के लिए किया जा सकता है. अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की एक बैठक में, प्रोफेसर ने दिखाया कि कैसे एलोवेरा के छिलके एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य कर सकते हैं. एलोवेरा की खेती किसानो के लिए बहुत लाभकारी होती है. आइए आपको इस खेती को करने का तरीका बताते है.

कीटनाशक को दूर करेगा एलोवेरा

एलोवेरा का उपयोग कीटनाशक को भागने में किया जाता है. कई समस्या से छुटकारा पाने के लिए किसान तरह-तरह के कीटनाशकों और स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. वैज्ञानिकों ने कीड़ों के संक्रमण से निजात पाने के लिए एक नया शोध किया है. शोध से पता चलता है कि एलोवेरा के फेंके गए छिलकों को प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे किसानों को मुख्य खाद्य फसलों को हानिकारक कीड़ों से बचाने में मदद मिलेगी. एलोवेरा एक ऐसी चीज है जिसके जरिए किसान कीटनाशकों का पूरी तरह से सफाया किया जा सकता है.

किसानों का भला करेगी Aloe vera की जबरदस्त खेती, लाखों के हिसाब से बिकेगी फसल, जाने इसकी खेती का तरीका

यह भी पढ़े: अंगूठी के लेटेस्ट डिजाइन जो महिलाओं की खूबसूरती में लगाएंगी चार चांद, देखें खूबसूरती अंगूठी डिजाइन

एलोवेरा के फायदे, नुकसान व औषधीय गुण क्या है ?

How to start Aloe Vera cultivation

एलोवेरा एक औषधीय गुण के रूप में भी जानी जाती है. एलोवेरा एक तना रहित, कैक्टस जैसा पौधा है जिसकी खेती ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जमैका, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और अमेरिका में व्यापक रूप से की जाती है. इसके जेल जैसे पदार्थ का उपयोग घावों, सनबर्न, त्वचा रोगों को ठीक करने और गंजापन रोकने के लिए किया जाता है. हालाँकि, एलोवेरा के छिलके या छिलके को बेकार माना जाता है और आमतौर पर इसे कृषि अपशिष्ट के रूप में निपटाया जाता है. एलोवेरा बहुत लाभकारी होता है इसके कई सारे फायदे होते है. इसके जरिए आप कई तरह के लाभ उठा सकते है.

यह भी पढ़े: चंद्रयान 3 की तरह सबके जहन में अपनी छवि बना चूका है यह 5G Smartphone, स्टोरेज कमाल का तो वही कीमत है रीजनेबल

मक्का या बाजरा की फसलों से कीड़ो को दूर भगाता है एलोवेरा

Aloe Vera Farming: How To Start This Business

एलोवेरा का छिलका भी बहुत काम की चीज होती है. वैश्विक स्तर पर लाखों टन एलोवेरा का छिलका निकाला जाता है. ऐसे में इस छिलके का इस्तेमाल कीटों के प्रकोप को कम करने के लिए किया जा सकता है. अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की एक बैठक में, प्रोफेसर ने दिखाया कि कैसे एलोवेरा के छिलके एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य कर सकते हैं, जो मक्का या बाजरा जैसी फसलों से कीड़ों को दूर रख सकते हैं. एलोवेरा में कई सारे गुण पाए जाते है जोकि बहुत फायदेमंद साबित होते है. ऐसे ही आप इसके जरिए कई सारे लाभ ले सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular