मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। अब हाल ही में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है। दरअसल, अपने गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने अपने 15 महीने के कार्यकाल में किए गए कामो को गिनाया।
हमने मध्य प्रदेश के 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं – कमलनाथ
इसी कड़ी में पहले उन्होंने कहा कि हमने मध्य प्रदेश के 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं। छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, पहली किस्त में छिंदवाड़ा के 75 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था, जिससे किसानों की कुछ मजबूती बनी। मध्य प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ। उन्होंने कहा शिवराज सिंह कितना भी झूठ बोलें लेकिन 27 लाख किसान तो मेरे गवाह हैं। इतना ही नहीं कमलनाथ आगे कहते है कि हमने 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी,
यह भी पढ़े: MP चुनाव में हुई ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की एंट्री, आखिर क्यों छिड़ी शिवराज और प्रियंका में जंग!
कांग्रेस लगातार जनता के लिए चुनावी घोषणाएं कर रही है
आज आप बिजली का बिल देख लीजिए। उन्होंने कहा मैंने कौन सा पाप किया जो एक हजार गौशाला बनाए। कौनसी गलती की जो मैंने पेंशन बढ़ाई। ये सब आपके सामने है। हालांकि कांग्रेस लगातार जनता के लिए चुनावी घोषणाएं कर रही है। हाल ही में प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हम मध्यप्रदेश में बहनों को 1,500 की सम्मान राशि देने का काम करेंगे, साथ ही गेहूं के लिए 2,600 समर्थन मूल्य और धान के लिए 2,500 रुपये समर्थन मूल्य किसानों को देंगे इनके अलावा कांग्रेस ने ऐसी कई और घोषणाएं की है।