Friday, September 29, 2023
Homeखेती किसानीकिसानो को लिए बड़ी खुशखबर जल्द हो जाओंगे मालामाल बकरी पालन के...

किसानो को लिए बड़ी खुशखबर जल्द हो जाओंगे मालामाल बकरी पालन के लिए दे रही है सरकार 90% सब्सिडी करना होंगा यह काम

किसानो को लिए बड़ी खुशखबर जल्द हो जाओंगे मालामाल बकरी पालन के लिए दे रही है सरकार 90% सब्सिडी करना होंगा यह काम आज के समय में नौकरी के साथ- साथ अगर अलग से थोड़ी कमाई हो जाए तो जीवन आसान हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिससे कम लागत लगाकर अच्छी कमाई की जा सके तो आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बकरी पालन के बिजनेस की इस बिजनेस में आप बेहद कम निवेश के साथ घर बैठे लाखों रुपये महीने की कमाई आसानी से कर सकते हैं तो आईये हम जानते है इसके बारे में प्रदेश तक के साथ

यह भी पढ़िए- मार्केट में फिर अपना हुकूमत जमाएंगी Yamaha RX 100, कातिलाना फीचर्स और शानदार माइलेज से Bullet को लेंगी आड़े हाथ

ये पालन बना सकता है मालामाल

आज के समय में कृषि का बहुत ज्यादा महत्व है। भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की अर्थव्यवस्था और जीवनयापन में पशुपालन का अहम योगदान है. देश के छोटे और सीमांत किसान अतिरिक्त आमदनी के लिए पशुपालन का सहारा लेते हैं. इसमें बकरी पालन का काम सदियों से चलता आ रहा है. इस बिजनेस की खास बात यह है कि आप इसे घर बैठे कर सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा भी इसके लिए प्रशिक्षण और योजनाएँ चलाई जाती है।

किसानो को लिए बड़ी खुशखबर जल्द हो जाओंगे मालामाल बकरी पालन के लिए दे रही है सरकार 90% सब्सिडी करना होंगा यह काम

सरकार भी दे रही है सब्सिडी 

किसानो को मालामाल होने के लिए बड़ी खुशखबर बकरी पालन के लिए दे रही है सरकार 90% सब्सिडी करना होंगे यह काम बकरी पालन से आप लाखो की कमाई घर बैठे आसानी से कर सकते है। इसमें कुछ खास ज्यादा महेनत की जरूरत नहीं होती है। बकरी पालन को एक कमर्शियल बिजनेस माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. आपको बता दें कि बकरी पालन के बिजनेस के लिए केंद्र सरकार से 35 फीसदी की सब्सिडी मिलती है. वहीं, कई राज्य सरकारें भी इसके लिए सब्सिडी मुहैया कराती है. हरियाणा सरकार बकरी पालन के बिजनेस के लिए 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है.

बैंक भी देती है इसके लिए लोन 

किसानो को मालामाल होने के लिए बड़ी खुशखबर बकरी पालन के लिए दे रही है सरकार 90% सब्सिडी करना होंगे यह काम आज बिज़नेस के लिए बैंक भी कम ब्याज दर पर लोन देती है। अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. इस बिजनेस के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कम स्थान और कम खर्च में किया जा सकता है. बकरी फार्म गांवों की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ होती है. बकरी पालन से दूध, खाद जैसे तमाम लाभ मिलते है

यह भी पढ़िए- KTM का बिस्कुट मुरा देंगी TVS Apache, स्पोर्टी लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से बन रही युवाओ की पहली पसंद

बकरी पालन से होता है तगड़ा मुनाफा 

किसानो को मालामाल होने के लिए बड़ी खुशखबर बकरी पालन के लिए दे रही है सरकार 90% सब्सिडी करना होंगे यह काम बकरी पालन के लिए सरकार द्वारा भी जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न कार्येक्रम भी चलाये जा रहे है। इस बिजनेस को शुरू करके आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एक बकरी को मोटे तौर पर एक वर्ग मीटर एरिया की जरूरत होती है. अगर बकरियों के लिए आहार की बात करें तो किसी भी दूसरे पशु के मुकाबले इस पर कम खर्च करना पड़ता है. आम तौर पर एक बकरी को दो किलो चारा और आधा किलो दाना देना ठीक रहता है. बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई होती है. बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular