मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नेताओं का जनता से वादों का दौर बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की प्रमुख पार्टियां यानी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही किसानों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में बात पहले कांग्रेस की करें तो, पीसीसी चीफ कमलनाथ कहते है की हमने मध्यप्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज पहली किश्त में माफ किया। इतना ही नहीं पीसीसी चीफ कहते है की हमारी सरकार बनते ही हम किसानों का फिर से कर्जा माफ करेंगे।
यह भी पढ़े: रीवा में नड्डा गरजे, गहलोत-भूपेश-कमलनाथ पर साधा निशाना, जाने क्यों कहा दरबार के नुमाइंदे!
कांग्रेस ने कभी पानी नहीं दिया – सीएम शिवराज
वहीं नजर अब बीजेपी पर डालें तो, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी किसानों को साधने में कोई कसर नहीं कर रहे हैं। सीएम कहते है की मैं तो सोच रहा हूं की इधर उधर की सब्सिडी छोडो और किसानो के खाते में पैसा डालो। नर्मदा जल पर सीएम कहते है की पानी मैं ही लाता हूं कांग्रेस ने कभी पानी नहीं दिया वो कहते है कांग्रेस के पास ही पानी नहीं है तो वो जनता को क्या पानी देगी। दोनों ही पार्टियों की किसानों को अपनी तरफ करने की कोशिश कितनी कामयाब होती है ये तो अब 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा ।