किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने खिड़किया मंडी में दिया धरना, तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

By Sachin

किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने खिड़किया मंडी में दिया धरना, तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

Harda News; खिड़किया मंडी में किसान कांग्रेस ने किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस धरने के दौरान किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं को उजागर किया और उनकी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की। किसान कांग्रेस के नेताओं ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तैयार किया और इसे मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राजेंद्र पावर को सौंपा। जिले में किसान बहुत परेशान है किसानों की निम्नलिखित मांगों का तत्काल निराकरण किया जाए:-

image 157
किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने खिड़किया मंडी में दिया धरना, तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन 1

यह भी पढ़े- MP Mining Conclave: भोपाल में आयोजित खनन कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अब मध्यप्रदेश में हीरे के साथ निकलेगा सोना

  1. किसानों को पर्याप्त मात्रा मंे डी0ए0पी0 खाद उपलब्ध कराई जाए एवं जिले में हो रही खाद की कालाबाजारी रोकी जाए, नकली खाद बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
  2. हरदा जिले में मण्डियों मंे किसानों से मनमाने भाव पर सोयाबीन एवं मक्का की खरीदी की जा रही है, किसानों की मांग है कि समर्थन मूल्य से नीचे उपज की खरीदी नहीं की जाए।
  3. मण्डियांे में प्लेट कांटे बढ़ाए जाए ताकि किसानों को मण्डी मंे रतजगा नहीं करना पड़े।
  4. किसानों से सोयाबीन एवं मक्का की खरीदी समर्थन मूल्य पर तत्काल शुरू की जाए।
  5. मण्डियों में किसानों के लिए भोजन की 7टोकन व्यवस्था की जाए एवं पीने के लिए पानी की व्यवस्था मण्डियांे मे रात के समय मच्छर के लिए दवाई का छिड़काव किए जाए।
  6. जिन किसानों ने ओने-पौने दाम पर अपनी सोयाबीन एवं मक्का की उपज बेच दी है, उन्हें अंतर की राशि सरकार द्वारा दी जाए।
  7. किसानों को उनकी उपज का नगद भुगतान मण्डी प्रांगण मंे ही किया जाए, ताकि किसानों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।
  8. किसानों को खाद सोसायटियों के माध्यम से गांव पर ही दी जाए, ताकि किसान परेशान ना हो और डी0एम0ओ0 गोडाउन में भीड़ ना लगे, माहौल खराब ना हो।
  9. आगामी रबी सीजन में सिंचाई हेतु किसानों को 20 घण्टे थ्री फेस बिजली दी जाऐ।
  10. खिरकिया क्षेत्र के किसानों को नहरों के द्वारा पानी टेल क्षेत्र तक पहुँचाया जाऐ।
    अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त सभी मांगों का शीघ्र ही निराकरण किये जाने की कृपा करें, अन्यथा किसान कांग्रेस किसानों के साथ जिले में उग्र आन्दोलन का रास्ता अपनाऐगी।
    किसान कांग्रेस द्वारा खिड़कियां मंडी में किसानों की मांगों को लेकर धरना दिया गया एवं 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार राजेंद्र पावर को सौपा गया धरने में विधायक डाक्टर रामकिशोर दोगने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त टाले किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह राजपूत ब्लाक अध्यक्ष शंकर सोलंकी किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मयाराम यादव विधायक प्रतिनिधि दुर्गादास पाटिल जयनारायण सारण संतोष बेनीवाल भूपेंद्र राजपूत राम बेनीवाल राकेश पाराशर गोरी शंकर शर्मा राहुल पटेल कमल सिंह राजपूत सहित सेंकड़ों किसान उपस्थित थे.
    धरने को सम्बोधित करते हेमंत टाले ने कहा किसानों का मंडियों में शोषण हो रहा है खाद की कला बजारि हो रहीं हैं भाजपा सरकार ने मंडियों के, नहरों के,सहकारी समितियों के चुनाव 12 साल से कराए ही नहीं है जहा जहां किसानों के प्रतिनिधि बैठते हैं वहां के चुनाव ही नहीं करा रहे हैं ताकि किसानों की कोई बात ना हो सके।
    किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो किसान कांग्रेस किसानों के साथ उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएगी किसानों को मंडियों में लुटा जा रहा है केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा था कि मंडियों में किसानों की उपज समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकना चाहिए लेकिन किसानों को एक हजार रुपये प्रति क्विंटल के घाटे से मक्का एवं सोयाबीन बेचना पड़ रहा है क्योंकि किसानों को खाद बीज लेने की सख्त जरूरत है धरने को शंकर सोलंकी मयाराम यादव दुर्गादास पाटिल राम बेनीवाल सूरज सिह राजपूत सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया

Leave a Comment