सिवनी / छपारा: किसानों को बारिश आने से फसल पर भारी नुकसान की संभावना, उचित मुआवजा मिलने की उम्मीद। जिले में बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान की संभावना लगभग मक्का , सोयाबीन , की फसल पककर तैयार हो चुकी है, लगातार बारिश से फसलों में भारी नुकसान की संभावना किसानों ने बताया यह लगातार बारिश से खड़ी फसले एवं जो फसले कटि हुई खेत पर रखी है उनमें बारिश से खराब होने की संभावना है से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं पहले ही लगातार बारिश से फसले नष्ट हो चुकी है थोड़ी बहुत बची थी जो की फिर से बारिश होने से भारी नुकसान की संभावना है किसानों ने कहा सरकार से बड़ी उम्मीद है कि इस बार लगातार वारिस से फसले नष्ट हो चुकी है सर्वे कर के उचित मुआवजा , बीमा की राशि डालें.
यह भी पढ़े- विजयादशमी पर उज्जैन में निकली RSS संघ की पारंपरिक शोभायात्रा, कार्यकर्ताओं पर बरसाये फूल
यह जानकारी देने वाले किसान मुकेश चौबे प्रभात ठाकुर किशोर ठाकुर प्रहलाद ठाकुर शिवराम सोनी सत्येंद्र ठाकुर ,सुनील झारिया, रंजीत ठाकुर, राधे डेहरिया एवं अन्य किसानों ने यह जानकारी दी।