Tuesday, November 28, 2023
Homeहमारा मध्यप्रदेशकिसी ने बनाए पराठे तो कोई घोड़े पर हुआ सवार, आइए देखे...

किसी ने बनाए पराठे तो कोई घोड़े पर हुआ सवार, आइए देखे चुनाव के गजब के रंग!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब एक सप्ताह का ही समय बचा है, ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, तो वही जनता को रिझाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है कोई पराठे सेक कर तो कोई घोड़े पर सवार होकर चुनाव का प्रचार करने के लिए लोगो के बीच जा रहा है। इसी तरह चुनाव प्रचार की एक अनोखी तस्वीर इंदौर एक से सामने आई है, जहा इंदौर एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की बहू पराठे सेकते हुए नज़र आई।

सोनम विजयवर्गीय एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंची जहा समाज के लिए भंडारे का आयोजन रखा गया

ससुर कैलाश विजयवर्गीय के प्रचार के लिए निकली बहु सोनम विजयवर्गीय एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंची जहा समाज के लिए भंडारे का आयोजन रखा गया था। यहां जब सोनम विजयवर्गीय की नजर पराठे बना रही महिलाओं पर पड़ी तो वह खुद भी उनके पास पहुंच गईं। सोनम विजयवर्गीय ने महिलाओं के साथ खुद भी पराठे सेकने में उनकी मदद की इसके साथ ही सोनम विजयवर्गीय ने लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए अगली किस्त 7 नवंबर को मिलने की बात बताई।

यह भी पढ़े: जानिए धनतेरस का शुभ मुहूर्त, आखिर कौनसी चीजे खरीदने से होगी माँ लक्ष्मी प्रसन्न आइए जाने!

कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झुमारवाला ने गाड़ी की बजाय घोड़े पर चुनाव प्रचार किया

तो वही भोपाल की गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झुमारवाला ने इलाके में खराब सड़क का हवाला देते हुए। गाड़ी की बजाय घोड़े पर चुनाव प्रचार किया आरोप लगाया कि गोविंदपुरा में 46 साल से बीजेपी का शासन है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र की सड़क तक नहीं बनवाई और इसलिए घोड़े पर चढ़कर प्रचार करना पड़ रहा है। तो वहीं, गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक कृष्णा गौर के चुनाव प्रचार में भी अनोखी तस्वीर देखने को मिली। कृष्णा गौर के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के दौरान कृष्णा गौर को 10-10 रुपए के सिक्कों से तौला गया।

यह भी पढ़े: IPL टीम के नाम के लिए नकुलनाथ ने मांगे सुझाव, आखिर पार्टी अब कौनसा दांव खेलने जा रही!

समर्थको ने कृष्णा गौर को वजन के बराबर सिक्कों से तौला

समर्थकों ने कृष्णा गौर को बड़े तराजू पर बैठाया और उनके वजन के बराबर सिक्कों से तौला, वही बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार का भी एक अलग अंदाज देखने को मिला अपने चिरपरिचित अंदाज में घोड़े पर सवार होकर खरगोन के वार्ड क्रमांक 30 के नर्मदा नगर इलाके में जनसंपर्क कर वोट मांगने पहुंचे, जहां घुड़सवारी कर पूर्व कृषि मंत्री पाटीदार ने अनोखे अंदाज में प्रचार किया। अब देखना यह दिलचस्प होगा की इस अनोखे अंदाज में उम्मीदवारों का प्रचार – प्रसार कितना कारगार साबित होता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular