कल प्रधानमंत्री मोदी के 73वे जन्मदिवस और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” जरिये तीन लाख से अधिक कामगारों को बड़ी सौगात दी है। मोदी सरकार द्वारा वित्तवर्ष 2023-24 में लगभग देश के तमाम छोटे तबके के कामगारों और कौशल वाले लोगों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखते हुए “PM विश्वकर्मा योजना” के लिए 13,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए मोदी सरकार का फोकस पारंपरिक शिल्प कला से जुड़े शिल्पकारों और कारीगरों की सहायता करने पर तो है ही साथ ही चुनावी वर्ष में कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद देने पर भी मोदी सरकार का फोकस है। वित्तमंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2023-24 में इस योजना की घोषणा की गई थी। वहीँ इसी साल देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से इस योजना की घोषणा की थी।
यह भी पढ़े: ड्रोन की मदद से की जा रही आतंकियों की तलाशी, आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़!
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च हुई योजना
PM मोदी ने 17 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर यह योजना लॉन्च की है। और ट्वीट कर कहा, ‘सामाजिक जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हमारे हुनरमंद भाई-बहनों की खुशहाली और समृद्धि के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत हैं, इसी कड़ी हम विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना शुरू करने जा रहे है जिससे ना सिर्फ देशभर के कारीगरों और शिल्पकारों का कौशल निखरेगा, बल्कि हमारे इन परिवारजनों की बनाई चीजों को दुनियाभर में नई पहचान भी मिलेगी.
18 व्यवसायों से जुड़े कामगारों को इस योजना में किया जायेगा शामिल
आपको बता दें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लगभग 18 व्यवसायों से जुड़े कामगारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में शामिल किया जाएगा और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी। जिसमें कारीगरों को पहले से निर्धारित शर्तों के तहत एक लाख रुपये से 3 लाख रुपए तक का सस्ता कर्ज मुहैया कराया जाएगा। साथ ही कारीगरों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन और 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। बता दें पीएम विश्वकर्मा योजना की पूरी फंडिंग केंद्र सरकार के द्वारा की जाएगी जिसके लिए 13,000 करोड़ रुपये का आउटले तैयार किया गया है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा हमला
विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अब अगर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की बात करें तो इस योजना में पंजीयन करने के लिए पीएम विश्वकर्मा पोर्टल को इस्तेमाल में लाया जाएगा जो बायोमेट्रिक आधारित होगा। इस पोर्टल के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए लाभार्थियों का फ्री में ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। 15 अगस्त 2023 को दिए अपने भाषण में इस स्किम का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा था कि हमारे देश के युवाओं ने दुनिया के पहले 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिला दिया है। आज भारत के इस सामर्थ्य को देखकर विश्व के युवाओं को आश्चर्य हो रहा है।