Tuesday, October 3, 2023
Homeऑटोमोबाइलक्रोध की ज्वाला में Mahindra को भस्म करने जल्द होगी Tata की...

क्रोध की ज्वाला में Mahindra को भस्म करने जल्द होगी Tata की ड्रामेबाज कार लॉन्च, सिंगल चार्ज पर पकड़ेगी 453 km की रफ़्तार

Tata Nexon EV: क्रोध की ज्वाला में Mahindra को भस्म करने जल्द होगी Tata की ड्रामेबाज कार लॉन्च, सिंगल चार्ज पर पकड़ेगी 453 km की रफ़्तार, परिवार के हिसाब से टाटा की कार बेस्ट मानी जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे सफर की यात्रा करने के लिए यह कार बेस्ट मानी जाती है। अब कपंनी इसका नया अपडेट इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने का जा रही है। इस नई कार में भी 40.5 kWh की दमदार बैटरी पैक दिया जा रहा है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर पर यह 453 km तक के रेज देने में समर्थ है। टाटा की यह दमदार कार मार्केट में अपना धमाल मचाने जल्द आ रही है। आइए इन जबरदस्त कारों के बारें में जान लेते है।

टाटा नेक्सॉन EV के धाकड़ फीचर्स

Tata Motors sells 17,150 EVs in April-August, 90% of entire FY2022 EV tally  | Autocar Professional

टाटा नेक्सॉन EV एक बेहद शानदार कार है। टाटा नेक्सॉन EV में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेगें। जिसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन और एक फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है। इसके अलावा टाटा नेक्सॉन EV में 3.3kW और 7.2 kW को दो AC चार्जर देखने को मिलेगें । इसमें 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट में पार्किंग सेंसर दिया गया है। कार में टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। टाटा नेक्सॉन EV की इस कार में आपको बेहद तगड़ा इंजन भी देखने को मिलता है।

क्रोध की ज्वाला में Mahindra को भस्म करने जल्द होगी Tata की ड्रामेबाज कार लॉन्च, सिंगल चार्ज पर पकड़ेगी 453 km की रफ़्तार

यह भी पढ़े: माइलेज का तड़का लगाने एक बार फिर आ गई Hero की…

टाटा नेक्सॉन EV की डिलेवरी कब शुरू होगी

2023 Tata Nexon EV: Specifications, Top Speed & 0-100 Kph » EV TopSpeed

लम्बे समय से इंतजार कर रहे लोगो के लिए खबर है की टाटा नेक्सॉन EV की लॉन्चिग डेट 14 सितंबर को होने वाली है। इसके बाद सितंबर 2023 के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है। Nexon EV में मिडियम और लॉन्ग रेंज के दो वेरिएंट मिल सकते है। कंपनी के इस मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट उपलब्ध है। टाटा नेक्सॉन EV की यह कार मार्केट में अपना कहर बरसाने जल्द ही आ रही है। टाटा नेक्सॉन EV जल्द मार्केट में पेश हो रही है।

क्रोध की ज्वाला में Mahindra को भस्म करने जल्द होगी Tata की ड्रामेबाज कार लॉन्च, सिंगल चार्ज पर पकड़ेगी 453 km की रफ़्तार

यह भी पढ़े: झन्नाटेदार कार Maruti Swift को खरीदने का शुभ अवसर, 1 लाख…

टाटा नेक्सॉन EV की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता

Tata Confirms Nexon Electric SUV Among Four New EVs

टाटा नेक्सॉन EV में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिलने वाले है। टाटा नेक्सॉन EV में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हवादार फ्रंट सीटें और 129 hp की पावर के साथ 245 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। टाटा नेक्सॉन EV को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर यह केवल 56 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। टाटा नेक्सॉन EV में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह कंपनी की 5 सीटर कार है। टाटा नेक्सॉन EV को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। टाटा नेक्सॉन EV की यह जबरदस्त कार मार्केट में एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular