Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलKTM के गिरेबान पर हाथ डाल रही Bajaj Pulsar 250F की झन्नाट...

KTM के गिरेबान पर हाथ डाल रही Bajaj Pulsar 250F की झन्नाट बाइक, फीचर्स और इंजन मचा रहे खलबली

Bajaj Pulsar 250F: KTM के गिरेबान पर हाथ डाल रही Bajaj Pulsar 250F की झन्नाट बाइक, फीचर्स और इंजन मचा रहे खलबली, Bajaj कंपनी बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar 250F को नए अवतार में पेश कर सकती है। इस बाइक में आपको दमदार फीचर्स भी देखने मिल सकता है। Bajaj Pulsar 250F में आपको दमदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और डिजिटल स्क्रीन है। इस दमदार बाइक में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिलने वाले है। आइए इस झन्नाटेदार बाइक के बारे में जान लेते है।

बजाज पल्सर 250F का तगड़ा इंजन

All New Bajaj Pulsar 250F Techno Grey - YouTube

बजाज पल्सर 250F में आपको बेहद तगड़ा इंजन प्रदान किया गया है। बजाज पल्सर 250F की मार्केट में एंट्री दमदार इंजन के साथ होने वाली है। इस बाइक में 249cc का नया सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन टेक्नॉलजी से लैस है, जो 24bhp की पावर और 20Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही असिस्ट क्लच के साथ पेश किया जाएगा। बजाज पल्सर 250F में आपको बहुत जबरदस्त नए अपडेट दिए गए है।

यह भी पढ़े: मार्केट में अपने पैर ज़मा रही Bajaj CT 125X की टनाटन…

बजाज पल्सर 250F के धाकड़ फीचर्स

2023 BAJAJ PULSAR 250F - Launch FIXED !? The Name Fastest Is Only Made For  The Pulsar 250f - YouTube

बजाज पल्सर 250F में आपको बेहद धाकड़ फीचर्स देखने को मिल जाते है। बजाज पल्सर 250F में आपको दमदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और डिजिटल स्क्रीन है। बजाज पल्सर 250F में आपको फीचर्स के साथ ही कई अपडेट देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े: Punch को कबर में दफ़नाने को तैयार बैठी है Nissan Magnite…

बजाज पल्सर 250F की कीमत

Launch Fixed of BAJAJ PULSAR 250F !? Motorcycles In 2023 | F stands for  Fastest BEAST - YouTube

बजाज पल्सर 250F की यह बाइक बेहद शानदार है। बजाज पल्सर 250F की कीमत की जानकारी अभी नहीं मिली है। दमदार इंजन के हिसाब से इस बाइक की कीमत 1.80 लाख के आस पास हो सकती है। इस बाइक का मुकाबला Suzuki Gixxer और TVS Apache से होने वाला है। बजाज पल्सर 250F की यह बाइक आपके लिए यह बेहद शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular