Saturday, September 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलKTM की गर्दन मरोड़ने आ रही Yamaha की नई चुलबुली बाइक, ताबड़तोड़...

KTM की गर्दन मरोड़ने आ रही Yamaha की नई चुलबुली बाइक, ताबड़तोड़ फीचर्स से करेगी KTM का खात्मा

New Yamaha MT-15: KTM की गर्दन मरोड़ने आ रही Yamaha की नई चुलबुली बाइक, ताबड़तोड़ इंजन से करेगी KTM का खात्मा, लोगों में क्रूज बाइक का क्रेज़ देख अब यामाहा कंपनी ने अपनी सबसे पुरानी गाड़ी को एक नए वर्जन में लॉन्च करने के बारे में सोचा है. इस बाइक का नाम New Yamaha MT-15 है. अभी ये बाइक लॉन्च भी नहीं हुई है पर अगर इस बाइक के मुकाबले की करते तो Royal Enfield 350cc, Honda H’ness CB350, Jawa/Yezdi और आने वाली Bajaj-Triumph और Hero-Harley बाइक्स से होगा. यामाहा की यह बाइक मार्केट में अपना स्वराज स्थापित करने की फ़िराक में है.

New Yamaha MT-15 का तगड़ा इंजन

2023 New Model Yamaha MT-15 V3 : Darkness is the Next Level || Updates for  2023 || Launch Date ?? - YouTube

नई यामाहा MT-15 की यह बाइक बेहद तगड़े इंजन के साथ आती है. नई यामाहा MT-15 में आपको 155CC वाला सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन मिलता है. यह इंजन 10,000 आरपीएम पर लगभग 18 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर लगभग 14.1 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में skshm है. यह बाइक सड़क पर 56.87 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. नई यामाहा MT-15 में आपको बेहद जबरदस्त पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिल सकती है.

यह भी पढ़े: Scorpio का गला घोटने में सक्षम है Toyota की यह 8 Seater कार, 27KMPL के माइलेज के साथ फीचर्स है धकाधूड़

New Yamaha MT-15 झन्नाट फीचर्स

All New 2023 Yamaha MT-15 BS7 With All New Features | Detailed Review ☑️ -  YouTube

नई यामाहा MT-15 की यह बाइक आपको मार्केट में कई झन्नाट फीचर्स के साथ मिलती है. नई यामाहा MT-15 की इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके साथ ही साथ आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस अलर्ट और स्मार्टफोन बैटरी स्थिति जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. आपको इसमें नेविगेशन का ऑप्शन मिलता है. आपको इसमें स्म्रत फीचर्स मिलते है. आपको इसके साथ में कई सारे सेफ्टी देखने को मिल रही है. आपको इस नया MT-15 V 2.0 अब ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. नई यामाहा MT-15 एक बहुत ही शानदार फीचर्स की भरमार है.

यह भी पढ़े: मारुती की पारिवारिक कार Eeco जो खड़ी करेगी सबके लिए मुसीबत, माइलेज और कीमत ने छीनी सबकी नींद

New Yamaha MT-15 की कीमत

Ye Hai King👑 Of All 150c Bike YAMAHA MT-15 Version 2.0 Details Review |  price Features Top Speed - YouTube

नई यामाहा MT-15 बाइक एक बेहद शानदार बाइक है. नई यामाहा MT-15 की इस बाइक की कीमत भारत में ₹1,68,400 रुपए है. आपको इस कीमत में एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए है. आपको इसमें फुल एलईडी लाइटिंग भी दी गयी है. ये बाइक आपको सियान स्टॉर्म, मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू जैसे कलर में मिलेंगे. नई यामाहा MT-15 की यह बाइक आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular