Advertisment

KTM को नस्ते नाबूत कर देगी Bajaj की धांसू बाइक, चार्मिंग लुक और ब्रांडेड फीचर्स से उड़ाएगी गर्दा

KTM को नस्ते नाबूत कर देगी Bajaj की धांसू बाइक, चार्मिंग लुक और ब्रांडेड फीचर्स से उड़ाएगी गर्दा
New Update

Bajaj Pulsar N160- KTM को नस्ते नाबूत कर देगी Bajaj की धांसू बाइक, चार्मिंग लुक और ब्रांडेड फीचर्स से उड़ाएगी गर्दा भारतीय मार्केट में आये दिन किसी न किसी कंपनी की बाइक लांच हो रही है। इसी बीच दो पहिये वाहन की डिमांड को नजर में रखते हुए बजाज कंपनी अपनी स्पोर्टी लुक बाइक Bajaj Pulsar N160 को मार्केट में लॉच कर दिया है। आपको बता दे की Bajaj Pulsar N160 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये से की गई है। Bajaj बाइक में शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज भी देखने को मिल जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़िए-iphone को ध्वस्त करेगा Oppo का क्यूट स्मार्टफोन, झक्कास फीचर्स और लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ देखे कीमत

publive-image

Bajaj Pulsar N160 का चार्मिंग लुक

Advertisment

Bajaj Pulsar N160 बाइक के लुक के बारे में अगर बात करे तो bajaj pulsar N250 से मिलती-जुलती ही नजर आती है. साथ ही Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने को मिलते हैं।

publive-image

Bajaj Pulsar N160 के ब्रांडेड फीचर्स

Advertisment

अगर बात करे इस बाइक के फीचर्स की तो Bajaj Pulsar N160 शानदार बाइक में आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं. इस बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी है तथा एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

publive-image

Bajaj Pulsar N160 का दमदार इंजन

बात की जाये इस धांसू बाइक के इंजन की तो Bajaj Pulsar N160 के पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। बजाज पल्सर में 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 8,750 RPM पर 15.8 BHP की पावर और 6,500 RPM पर 14.7 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। Bajaj Pulsar N160 बाइक के इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

publive-image

Bajaj Pulsar N160 का माइलेज

अगर बात करे इस धांसू बाइक के माइलेज की तो कंपनी यह दावा करती हैं की Bajaj Pulsar N160 बाइक 55 से 59 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। Bajaj Pulsar N160 बाइक के कलर ऑप्शन की बात की जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको तीन कलर विकल्प में देखने को मिलती है जिसमें ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू जैसे स्टाइलिश कलर जैसे स्टाइलिश कलर देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़िए-R15 की भिंगरी बना देगा TVS Apache का जहरीला लुक, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन से लुटेगी युवाओ के दिल

publive-image

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

अगर बात की जाये इस शानदार बाइक के कीमत की तो Bajaj Pulsar N160 बाइक भारत में सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में देखने को मिल जाती है। Bajaj Pulsar N160 बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही बजाज पल्सर बाइक के डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये देखने को मिलेंगी।

#automobile #Bajaj Pulsar N160 #Bajaj Pulsar N160 new #Bajaj Pulsar N160 price #Bajaj Pulsar N160 color #automobile news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe