Tilak Varma: क्या 20 साल के तिलक वर्मा की किस्मत चमकेगी ? क्या एशिया कप में खेल पाएंगे तिलक ? वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए एशिया कप बेहद अहम रहने वाला है क्योकि इसके जरिए ही वर्ल्ड कप के लिए टीम तय होगी,,आपको बताते है, एक ऐसे 20 साल के युवा खिलाड़ी के बारे में जिसे एशिया कप में खेलने का मौका मिला है, जी हां हम बात कर रहे है, बाएं हाथ के 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की, जिन्हें एशिया कप 2023 की टीम इंडिया में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, वहीं अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो सीधा एशिया कप में ही अपना वनडे डेब्यू करेंगे, देखे यह वीडियो
तिलक वर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन
हाल ही की बात करें तो तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 173 रनों की पारी खेली थी। यही वज़ह है की तिलक वर्मा को इस बार वनडे टीम में जगह मिली है।
कयास लगाए जा रहे है की तिलक को नंबर-4 की बल्लेबाजी पोजीशन मिल सकती है,,वहीं बात अगर वर्ल्ड कप 2019 की करें तो, उसके बाद भारतीय टीम ने नंबर-4 की बल्लेबाजी पोजीशन पर सिर्फ 10 बल्लेबाजों को ही आजमाया है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया,,ऐसे में तिलक वर्मा के पास एक बड़ा मौका है।
चीफ सेलेक्टर ने की तिलक वर्मा की तारीफ
हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा था ,,की ‘तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं’, अगर वो वर्ल्ड कप में जगह कायम करते है तो वो एशियन गेम्स में नहीं होंगे,,एशिया कप उनके लिए एक बड़ा मौका है,,साथ ही माना जा रहा है की एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें खेलने का अवसर दे सकते हैं। अगर तिलक वर्मा के IPL सफर पर नज़र डाले तो, तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने मेगा नीलामी में एक करोड़ साथ लाख रुपए में खरीदा था, यहीं नहीं 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले तिलक वर्मा को खरीदने के लिए कई बड़ी टीमों ने भी बोली लगाई थी। उन्होंने IPL 2023 में 11 मुकाबले खेले थे। जिसमे वर्मा ने 343 रन बनाए थे, दूसरी तरफ लिस्ट ए में 25 मैच खेलते हुए तिलक ने एक हज़ार दो सौ छतीश रन बनाए, जिसमे 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।