Tuesday, September 26, 2023
Homeधर्मक्या आप जानते है पूजा पाठ में क्यों नहीं किया जाता तर्जनी...

क्या आप जानते है पूजा पाठ में क्यों नहीं किया जाता तर्जनी उंगली का प्रयोग? जानिए तर्जनी उंगली के अशुभ होने की वजह !

क्या आप जानते है पूजा पाठ में क्यों नहीं किया जाता तर्जनी उंगली का प्रयोग? जानिए तर्जनी उंगली के अशुभ होने की वजह ! हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को लेकर कई नियमों का ज़िक्र है, ऐसे ही कुछ नियम तर्जनी उंगली को लेकर भी है,,चलिए चर्चा करते है इसे उपयोग न करने की क्या वजह है, हिंदू धर्म में पूजा पाठ, हवन, मंत्र जाप जैसे कार्यों का अलग महत्त्व है, इन सभी चीज़ों से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सकारात्‍मकता आती है,,साथ ही यह सब चीजें हमें भगवान के निकट ले जाती है, इन शुभ कामों से पूरा फल मिले इसीलिए यह बहुत जरूरी है की इन्हे सही तरीके से किया जाए। हवन, पूजा पाठ, मंत्र, जाप, करते वक्त कुछ नियमों का ध्‍यान रखना चाहिए,,शुभ मुहूर्त, सही विधि जैसी अन्य बातो को ध्यान में रखना चाहिए। देखे यह वीडियो ,

हवन, मंत्र जाप और तिलक लगाने में तर्जनी उंगली का उपयोग क्यों नहीं होता ?

अब सवाल यह है की, आखिर हवन की आहुति देने में, मंत्र जाप में या तिलक लगाने में तर्जनी उंगली यानी इंडेक्‍स फिंगर का इस्तमाल क्यों नहीं करते है ? इन सब कामों में तर्जनी उंगली का उपयोग करना अशुभ क्यों माना जाता है ? चलिए इसके पीछे की वज़ह जानते है। दरअसल, तर्जनी उंगली यानी इंडेक्स फिंगर व्‍यक्ति के अहंकार को दर्शाती है। आमतौर पर व्‍यक्ति इस उंगली का प्रयोग अपने अहंकार और शक्ति को दिखाने के लिए करता है। बल्कि दूसरों पर दोष लगाने के लिए और किसी का अपमान करने के लिए भी तर्जनी उंगली का ही इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़े – क्या आप जानते है मंदिर में जाने से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी जानिए घंटी बजाने का साइंटिफिक कारण,

शुभ कामों में तर्जनी उंगली अशुभ क्यों ?

इस बात से तो हम सभी वाकिफ है की, धर्म, पूजा, पाठ, मंत्र जाप का उद्देश्य यही है की व्‍यक्ति अहंकार को त्‍यागकर भगवान के करीब जाए, शांत मन से, बिना किसी नकारात्‍मक भाव से भगवान की आराधना करे, यही वज़ह है की शुभ कामों में तर्जनी उंगली का उपयोग नहीं किया जाता है। वही बात अगर तिलक लगाने की करें तो, यह इंडेक्स फिंगर दुश्‍मन को ही दिखाई जाती है। इसीलिए तिलक लगाने के लिए भी तर्जनी उंगली को अशुभ माना जाता है, आपको बता दें, तिलक लगाना सम्‍मान देने का प्र‍तीक होता है, इसलिए तिलक लगाते वक्त अंगूठे और अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर को शुभ माना जाता है। हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular