क्या एक बार फिर ‘करण-अर्जुन’ के बाद धूम मचाने के लिए तैयार है शाहरुख़-सलमान ? फैंस के लिए सलमान खान और शाहरुख़ खान का साथ आना किसी चमत्कार से कम नहीं है,,,चलिए चर्चा करते है हाल ही में दोनों की फ़िल्म टाइगर 3 में साथ आने की खबरों में कितनी सच्चाई है फिल्म गदर में तारा सिंह बने सनी देओल ने पाकिस्तान में जो गदर मचाई है,,उससे हर कोई वाकिफ़ है,,,लेकिन यह बात यही तक सीमित नहीं है अब पाकिस्तान में हलचल मचाने बॉलीवुड इंडस्ट्री के टाइगर और पठान यानी सलमान खान और शाहरुख खान तैयार है,,आपको बता दें दोनों ही एक्टर टाइगर 3 में एक साथ नजर आने वाले हैं और ये खास सीकवेंस पाकिस्तान में ही सेट होगा,,जिसका सीधा मतलब है की टाइगर 3 में शाहरुख का कैमियो देखने लायक होगा। देखे यह वीडियो,
क्या टाइगर 3 में साथ दिखेंगे शाहरुख़-सलमान ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है, लेकिन शाहरुख के इस खास सीन की अपडेट्स हाल ही में पता चली है, जानकारी के हिसाब से पाकिस्तान की जेल में बंद टाइगर को बचाने के लिए पठान वहा जाएंगे और तहलका मचाएंगे। लगभग तीन हिस्सों में शूटिंग हुई है, वही जेल में शूटिंग के अलावा दूसरे हिस्से में एक पहाड़ी सीकवेंस होगा जो जबरदस्त एक्शन सीन से भरपूर होगा, साथ ही तीसरे हिस्से में बाइक का सीन दिखाया जाएगा जिसमें पाकिस्तान की सेना टाइगर और पठान के पीछे होगी, इतना ही नहीं शाहरुख़-सलमान के इस ख़ास सीन को शूट करने के लिए मढ़ आइलैंड में अच्छा खासा पैसा खर्च करके एक बड़ा सा सेट तैयार किया गया है। खबरों की माने तो सेट पर करीब 30-35 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। बात अगर टाइगर 3 की रिलीज डेट की करें तो कयास लगाए जा रहे थे की फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी लेकिन अभी रिलीज़ डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है, उम्मीद है की फ़िल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है।
यह भी पढ़े – क्या 19 साल बाद फिर एक साथ नज़र आएंगे अक्षय और रवीना ? ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर क्या बोली रवीना ? जाने…
शाहरुख़-सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण-अर्जुन’
अब अगर शाहरुख़-सलमान के साथ काम करने को लेकर बात की जाए तो, साल 1995 में रिलीज़ हुई फ़िल्म करण-अर्जुन दोनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी यह फिल्म इन दोनों ही स्टार्स के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, दर्शकों ने शाहरुख़ और सलमान की शानदार जोड़ी को खूब पसंद किया था। वहीं दोनों ही एक्टर्स के एक दूसरे की फ़िल्म में कैमियो की बात करें तो,,सलमान खान ने शाहरुख़ की फिल्म कुछ कुछ होता है और जीरो जैसी फिल्मों में कैमियो किया है, इतना ही नहीं सलमान के फ़िल्म पठान में भी कैमियो करने की जानकारी मिली है, वही शाहरुख़ ने भी सलमान की फ़िल्म ट्यूबलाइट में कैमियो किया है, अब देखना यह होगा की टाइगर 3 में इंडस्ट्री के दोनों खान क्या कमाल दिखाते है ?