क्या गौरी सावंत के संघर्ष को परदे पर बखूबी निभा पाएंगी सुष्मिता सेन? जाने कब और कहाँ रिलीज़ होगी ताली, सुष्मिता सेन ने चर्चाओं में बनी अपनी वेब सीरीज की झलक ट्रेलर के रूप में फैंस से साझा की है। देखते है सुष्मिता सेन अपनी ताली से क्या कमाल दिखाने वाली है। अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ के साथ सुष्मित सेन डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना जलवा बिखेरने आ रही है, हाल ही में ताली का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। टीज़र के बाद से ही फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था।
यह भी पढ़े –सनी देओल की सीमा-सचिन पर क्या राय? जानिये सीमा पार के प्रेम पर तारा सिंह ने क्या कहा
‘ताली’ में सुष्मिता सेन का किरदार
ताली असल जिंदगी की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन की कहानी है,,जो गणेश से गौरी बनने तक का मुश्किलों से भरा सफर तय करती है। कहानी यही खत्म नहीं होती। कहानी में एक अहम बदलाव को भी दिखाया है, जो ट्रांसजेंडर्स को उनका जीवन जीने का हक भी दिलाता है। अब बात अगर ट्रेलर की करें तो, ट्रेलर में साफतौर पर नजर आ रहा है की कैसे गौरी का सफर बिलकुल आसान नहीं था। ट्रेलर में गौरी का किरदार निभा रहीं सुष्मिता सेन कहती हैं- ‘मैं गौरी, ये कहानी मेरे जैसे कई लोगों की है। क्योंकि ये गौरी भी कभी गणेश था। साथ ही ट्रेलर में एक डायलाग है जो हर किसी के रोंगटे खड़े कर देता है, सुष्मिता सेन हरी और लाल साड़ी पहनें एक इंटरव्यू में कहती है, ‘मैं आपको बताती हूं डरावना क्या होता है. जिस देश में कुत्तों तक का सेंसेज होता है पर ट्रांसजेंडर्स का नहीं, ऐसे देश में आप जैसे लोगों के बीच जीना, ये डरावनी चीज है’
यह भी पढ़े –Shahrukh Khan Coffee Mug: शाहरुख़ खान के कॉफी मग की कीमत 35 हजार, फीचर्स सुन हो जाएंगे हैरान
कब रिलीज़ होगी सुष्मिता की ‘ताली’ ?
दामदार कहानी और सुष्मिता सेन की कमाल एक्टिंग ने हर किसी को वेब सीरीज देखने के लिए उत्सुक कर दिया है। जेंडर इक्वैलिटी जैसे मुद्दे पर बनी सीरीज समाज को ट्रांसजेंडर्स की असल तकलीफों और संघर्ष के बारे में सोचने पर मजबूर करती है। किन्नर समाज की दुख और तकलीफों को पर्दे पर दिखाने यह कहानी 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज़ होने जा रही है।