आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत भाजपा और कांग्रेस इस बार जमीन स्तर पर एक दूसरे को करारी टक्कर देने की तैयारियों में लगे हुए है लेकिन बात अगर अभी की करे तो ,,,इस बार कांग्रेस ने बाज़ी मार ली है ऐसा इसलिए क्योकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का गढ़ कहे जाने वाले दतिया से बीजेपी के कद्दावर नेता अवधेश नायक कांग्रेस में शामिल हो गए है। अवदेश नायक के साथ सुरखी [ सागर ] के बीजेपी से निष्काषित हो चुके राजकुमार सिंह धनौरा सैकड़ों सर्मथकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर दतिया के अवधेश नायक जी, सुरखी के राजकुमार धनोरा जी एवं धार से सुश्री शुभांगना राजे जी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
— MP Congress (@INCMP) August 6, 2023
"जन-जन के नेता कमलनाथ" pic.twitter.com/E0bCvEgbfj
कई नेताओं ने कांग्रेस का दमन थमा लिया है जिसमे जानी मानी शायर अंजुम रहबर , धार की शुभांगना राजे सहित रायसेन , दतिया और सुरखी के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है लेकिन सबसे चर्चित नाम अवधेश नायक का बताया जा रहा है ,,क्योकि अवधेश नायक दतिया से आते है जो नरोत्तम मिश्रा का प्रभावी क्षेत्र माना जाता है इसलिए कांग्रेस पार्टी इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है ,क्योकि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का पुराना चेहरा कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ है। बता दे अवधेश नायक दतिया से दो बार चुनाव लड़ चुके है ,,हालंकि वो जीते नहीं। अवधेश नायक 2008 में नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके है और बीजेपी से हटने के बाद वह जनशक्ति पार्टी से भी चुनाव लड़े थे इसके बाद उन्होंने बीजेपी में वापसी कर ली थी जिसमे उन्हें राजमंत्री का दर्जा मिला था।
यह भी पढ़े – युवाओ को पक्ष में लेने जुटी सरकार सामने आया सीएम शिवराज का बड़ा प्लान, जानिए क्या है न्या प्लान
मध्य प्रदेश में चुनावी साल है, चुनावी साल में अवधेश नायक को कांग्रेस में लाने के बाद, कमलनाथ की यह रणनीति बताई जा रही है की वह दतिया से किसी बीजेपी के ही पुराने चेहरे को मैदान में उतारना चाहते है जिससे नोरत्तम मिश्रा को चुनौती मिल सके। नायक अब दतिया में ब्राह्मण वोटों में सेंध लगा सकते है जबकि भूपेंद्र सिंह के करीबी रहे राजकुमार धनौरा ,, गोविन्द सिंह राजपूत के साथ विवादों के चलते निष्कासित हुए थे। कांग्रेस धनौरा के सहारे राजपूत वोट को साधना चाहती है।
कमलनाथ ने शिवराज सिंह को क्यों दिया कांग्रेस में आने का न्योता?
कमलनाथ ने इन दोनों नेताओं सहित कई अन्य नेताओं को सदयस्ता दिलाई। कमलनाथ ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में सवाल हुए तो उन्होंने कहा की कांग्रेस में तो शिवराज सिंह का भी स्वागत है बशर्ते वो हमारे सिद्धांत मान ले और हमारे कार्यकर्त्ता उन्हें सस्वीकार कर ले।
इस मौके पर मौजूद रहे सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा की दतिया और सुरखी में बेईमान , भ्र्ष्ट मंत्रिओं ने जो आंतक मचा रखा है है ऐसा तो मैंने अपने पूरे जीवन काल में कभी नहीं देखा। मध्य प्रदेश विधान चुनावों के नजदीक आते ही प्रदेश की सियासत में उठा पटक तेज हो गई और बार पलटवार का सिलसिला भी जारी है।
यह भी पढ़े -Article-370: सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई ‘अनुच्छेद-370’ पर रेगुलर सुनवाई, केंद्र रखेगा अपना पक्ष