Advertisment

क्या MP से मुरलीधर राव की छुट्टी तय ?

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
pradeshtak

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो गये हैं भारतीय जनता पार्टी को इन चुनाव में बड़ी जीत मिली है मुख्यमंत्री के तौर पर डा मोहन यादव और डिप्टी मुख्यमंत्री के तौर पर राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने शपथ ले ली है मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द कर लिया जाएगा बावजूद इसके बीजेपी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है पार्टी की कोशिश लोकसभा चुनाव में जाने से पहले संगठन में भी कसावट लाने की है।

Advertisment

यह भी पढ़िए-MP विधानसभा में पंडित नेहरू पर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार क्यों ?

यही वजह है कि इस बात की चर्चा खूब जोर-शोर से हो रही है कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी महासचिव मुरलीधर राव को भी हटाने की तैयारी हो रही है उनकी जगह मध्य प्रदेश को जल्द नया प्रभारी मिलेगा 22-23 दिसबंर को दिल्ली में बीजेपी के सीनियर पदाधिकारियों की बड़ी बैठक रखी गई है जिसमें प्रभारी का नाम तय हो जाएगा इस बैठक में ही जिन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नहीं हैं वहां नई नियुक्ति पर भी चर्चा होगी नवंबर 2020 में राव को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया था राव उस समय बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम में राष्ट्रीय महासचिव हुआ करते थे।

विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय आलाकमान ने प्रदेश में अचानक राव की दखलंदाजी को कम कर दिया था कई महत्वपूर्ण और निर्णायक बैठकों में वो गैरहाजिर रहे दिल्ली ने प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव को भोपाल में बैठा दिया था अब चूंकि चुनाव हो गये हैं इसलिए राव की भूमिका को लेकर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेने वाला है बहुत मुमकिन है कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बाद राव को पदमुक्त किया जाए क्योंकि लोकसभा के चुनाव जल्द ही होना है इसलिए किसी नए नेता को जल्द ही प्रदेश प्रभारी बनाया जाना तय है ।

यह भी पढ़िए-लाड़ली बहनो के लिए आयी बड़ी खुशखबरी देखे यहाँ

मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के साथ उनके सबंध बहुत मधुर नहीं रहे हैं उनकी कईं नेताओं ने कई दफा आलाकमान को भी शिकायत की है यही वजह है कि उन्हें पहले चुनाव से और अब मध्य प्रदेश से हटाने की तैयारी है । आपको बता दें स्वदेशी जागरण मंत्र में भी राव लंबे समय तक राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे हैं मुरलीधर राव के साथ उत्तरप्रदेश के राम शंकर कठेरिया और महाराष्ट्र की पंकजा मुंडे को सह प्रभारी बनाया गया था माना जा रहा है इस पर भी कुछ विचार हो सकता है..।

Advertisment
Latest Stories