Tuesday, October 3, 2023
Homeहमारा मध्यप्रदेशक्या शिवराज सिंह चौहान का चेहरा छिपा रही है BJP, कमलनाथ ने...

क्या शिवराज सिंह चौहान का चेहरा छिपा रही है BJP, कमलनाथ ने घेरा शिवराज सरकार को भष्टाचार के मुद्दे पर

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी और सियासी मोहरे जमाये जा रहे है ऐसे में नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए है इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को भष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है कांग्रेस ने फिर एक बार 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया है कमलनाथ ने एक पत्रकार के सवाल का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस उठे शिवराज सरकार के खिलाफ सवाल

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा सवाल किया गया, की “शिवराज सरकार में कमीशन खोरी चल रही है सब जगह महाकाल लोक में तो सरकार ने सौ फीसदी भ्रष्टाचार किया और कमीशनखोरी की क्या आपकी सरकार आने के बाद इसके खिलाफ एसआईटी का गठन करेंगे तो वही इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा,” 15 महीने की सरकार में ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में बीत गए. साढ़े 11 महीने में हमने ये रास्ता नहीं अपनाया कि ये जांच करेंगे मेरे पास फुर्सत नहीं थी, लेकिन एक बात मैं आपको बता दूं कि कमलनाथ अब 2018 के मॉडल नहीं 2023 के मॉडल हैं.”

यह भी पढ़े: रेस्क्यू टीम ने लोगों की जान बचाई तो वहीँ गर्भवती महिला को बचाने बुलाना पड़ा हेलीकॉप्टर, भारी बारिश बनी आफत

CM कमलनाथ ने BJP पर कसे तंज

तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व CM कमलनाथ ने BJP पर तंज कसते हुए कहा है की बीजेपी को अपने 18 साल के मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांगने पर शर्म क्यों आ रही है 18 साल के इतिहास में बीजेपी की पोल खुल चुकी है. 18 साल के इतिहास में बीजेपी की पोल खुल चुकी है बाहर से नेता लाने की जरुरत बीजेपी को क्यों पड़ रही है. उन्होंने आगे कहा की बीजेपी के चार चेहरे है- बनावटी, दिखावटी मिलावटीऔर सजावटी यह इनके असली चेहरे हैं. मेरा और कांग्रेस पार्टी दोनों का मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है.

यह भी पढ़े: कम ब्याज पर Vishwakarma Yojana के तहत तीन लाख लोगों को मिलेगा लोन, PM मोदी की बड़ी सौगात

कमलनाथ ने कहा MP एक ग्रामीण प्रदेश है

कमलनाथ ने आगे कहा की बीजेपी जो ध्यान मोड़ने, दबाने, डराने और छुपाने की राजनीति करती है उससे जनता को सावधान करे और सही मुद्दों की तरफ जनता का ध्यान आकर्षित आकर यही कांग्रेस की 19 सितम्बर से शुरू होने वाली जन आक्रोश यात्रा का उद्देश्य है। कमलनाथ ने कहा कि MP एक ग्रामीण प्रदेश है, यहाँ की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था खेती-किसानी पर आधारित है. प्रदेश की इकोनॉमी किसानों से चलती है| BJP को किसानों के लिए कुछ नई योजना लाना चाहिए यह चुनाव MP के भविष्य का है| MP का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है. शिवराज सरकार में MP में भ्रष्टाचार का एक सिस्टम बन गया है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular