Sunny Deol and Shahrukh Khan’s Cold War: क्या सनी देओल और शाहरुख खान के बीच ‘डर’ से शुरु हुई जंग हो चुकी है खत्म ? फिल्म जगत की दुनिया में इन दिनों गिले शिकवे दूर करने का दौर चल रहा है,,सलीम-जावेद के बाद अब बारी सनी देओल और शाहरुख़ खान की है,,चलिए चर्चा करते है आखिर दोनों के बीच दूरियां आने की क्या वजह थी। हाल ही में, सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की शानदार सक्सेस पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारों जैसे अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और सलमान खान ने शिरकत की थी। शाहरुख खान भी अपनी वाइफ गौरी खान के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे। देखे वीडियो,
सनी देओल और शाहरुख खान के बीच लड़ाई कबसे ?
यह बात तो सभी जानते है की सनी और शाहरुख ने 16 सालों से बात नहीं की थी, इन दूरियों की शुरुआत साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ के बाद से हुई थी, इस फिल्म में दोनों ही एक्टर्स ने साथ काम किया था। फिल्म में किंग खान विलन और सनी देओल हीरो के किरदार में दिखे थे, फिल्म में विलन बने शाहरुख विलन से ज्यादा हीरो बनकर उभरे और यही से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया,,खबरें थी की सनी फिल्म के क्लाइमेक्स से खुश नहीं थे, जिसे लेकर सनी की फिल्म के डायरेक्टर से बहस भी हुई थी। इसी के बाद से ही सनी देओल ने मेकर्स और शाहरुख खान से दूरी बना ली थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सनी ने शाहरुख के साथ दोबारा कभी काम न करने की कसम खाई थी। हालांकि पता चला है की दोनों के बीच पर्सनल लेवल पर सब ठीक है पर प्रोफेशनली दोनों साथ नहीं दिखे है।
यह भी पढ़े – ‘टाइगर 3’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में शानदार एक्शन अवतार में दिखे सलमान खान और कैटरीना कैफ
सनी देओल और शाहरुख खान के रिश्ते अब कैसे है ?
अभी के मौजदा हालात को देखे तो सनी देओल और शाहरुख खान के बीच का विवाद खत्म होता नजर आ रहा है, सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की शाहरुख ने उनकी फिल्म ‘गदर 2’ देखी और उन्हें फोन करके इसके लिए बधाई दी, साथ ही सनी ने कहा की उन्होंने भी कई मौकों पर शाहरुख को फोन किया है और बात की है। दोनों ही एक्टर्स को एक लंबे वक्त के बाद साथ में देखकर फैंस बेहद खुश है, ऐसे में शाहरुख का सनी की पार्टी में जाना एक अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है, शाहरुख को अक्सर सलमान खान, अक्षय कुमार और कई एक्टर्स के साथ एक अच्छा बोंड और साथ में स्क्रीन शेयर करते भी देखा गया है,,हाल ही में शाहरुख सलमान की फिल्म टाइगर 3 में साथ नजर आएंगे, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की सुधरते हालातों के बीच एक बार फिर सनी देओल और शाहरुख खान को साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जा सकता है।