Virat Kohli Pakistan fan: क्यों टूटा विराट कोहली की पाकिस्तानी महिला फैन का दिल,जानिए पूरी बात , देशभर में क्रिकेट के चाहने वालो की कमी नहीं हैं, वही बात अगर विराट कोहली की करें शायद ही कोई ऐसा होगा जो उनका फैन न हो ऐसी ही किंग कोहली की एक खूबसूरत पाकिस्तानी महिला फैन इन दिनों चर्चा में है। चलिए जानते है आखिर कौन है यह फैन? हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ एशिया कप 2023 का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस खेल पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई थी बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया, और करोड़ो फैंस का दिल तोड़ दिया।
विराट कोहली की पाकिस्तानी फैन का क्यों टूटा दिल ?
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से हर कोई वाकिफ है और दोनों ही देशो के इन्ही रिश्तों का असर खेल में भी देखने को मिलता है। हाल में दोनों टीमों के बीच हुए मैच के दौरान एक अनोखी बात सामने आई है विराट कोहली की एक पाकिस्तानी महिला फैन का वीडियो मैच के बाद से काफी चर्चाओं में है। जिसमे किंग कोहली की महिला फैन कहती है विराट कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर है मैं खासकर उनके लिए यहां पर मैच देखने आई थी, क्योकि मै उनको देखना चाहती थी मैं उनकी सेंचुरी की भी उम्मीद कर रही थी। किंग कोहली की फैन गर्ल ने पाकिस्तान और विराट कोहली दोनों को सपोर्ट करने के सवाल पर अपने चहरे पे बने भारत और पाकिस्तान के झंडे को दिखाते हुए कहा कि, मैं पाकिस्तान को भी सपोर्ट कर रही हूं।
यह भी पढ़े – IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द ,जानिए कैसा रहा भारतीय टीम का हाल
विराट कोहली की फैन ने जीता दिल
आमतौर पर देखा जाता है की, जब भी बात भारत और पाकिस्तान की आती है, तो लोग अक्सर खेल भावना को भूलकर दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों को खेल से जोड़ लेते है, विराट कोहली की फैन गर्ल ने एक ऐसी बात कही जिसने सबका दिल जीत लिया और हर किसी को यह याद दिला दिया की खेल भवना होना बहुत जरूरी है। जब फैन कोहली के बारे में बात कर रही थी बाजू में खड़ा एक इंसान कहता है की सिर्फ विराट को सपोर्ट कर रही हो, जिसके जवाब में फैन कहती है की चाचा पड़ोसियों से प्यार करना कोई बुरी बात तो नहीं है न, इसके अलावा जब उनसे बाबर आजम और विराट कोहली में से किसी एक को चुनने कहा तो उन्होंने विराट का नाम लिया। यह दोनों देशो के नागरिकों के लिए एक उदाहरण है की हमे आपसी मतभेद भूलकर खेल को खेल कि तरह ही लेना चाहिए।