Saturday, September 30, 2023
Homeऑटोमोबाइललगे हाथ उठा ले मौके का फायदा मात्र 10 हजार में मिल...

लगे हाथ उठा ले मौके का फायदा मात्र 10 हजार में मिल रही ये दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट, फीचर्स देख उड़ जाएंगे पोपट

लगे हाथ उठा ले मौके का फायदा मात्र 10 हजार में मिल रही ये दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट, फीचर्स देख उड़ जाएंगे पोपट, हीरो की कंपनी दुनिया ब्रा में अपना नाम बना बैठी है। इसके प्रत्येक वाहन की बेहतरीन क्वालिटी के लिए इसको पसंद किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति इसके वाहन खरीदना चाहता है। हीरो कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Atria LX तथा Hero Electric Flash LX बाजार में काफी पसंद किये जाते हैं। आज हम आपको इस हीरो के दो वेरिएंट के बारे में बताते है जो आपको कम कीमत में मिलने वाले है। आइए इसके बारे में जानते है।

मात्र 10 हजार में घर लाए स्कूटर

hero electric scooter ae 8 price Cheap Sell - OFF 67%

यह दोनों ही स्कूटर के वेरिएंट बेहद जबरदस्त है। स्कूटर खरीदने का मन है तो मात्र 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी की और से इन दो नॉन स्कूटर्स पर शानदार फाइनेंस प्लॉन को दिया जा रहा है। जिसके तहत आप इन दोनों स्कूटर्स को आसानी से खरीद सकते हैं। इन दोनों स्कूटर्स के फाइनेंस प्लॉन के बारे में जान लीजिए।

यह भी पढ़े: टाटा का लोहे सा कड़क इलेक्ट्रिक वेरिएंट रचेगा नया इतिहास, फीचर्स और रेंज देख चकरा जाएगा सिर

हीरो की स्कूटर का फाइंनेस प्लॉन जान ले

85 km Range वाली_New 2023 Hero Electric ATRIA lx On Road Price Range  Features Review in Hindi - YouTube

स्कूटर खरीदने का प्लान है लेकिन बजट नहीं बैठ रहा है। हीरो के एट्रिया एलएक्स स्कूटर को फाइनेंस प्लॉन के तहत खरीदते सकते हैं, इसमें आपको बैंक 61,690 रुपये का लोन प्रदान करता है। लोन के अप्रूव होने के बाद में आपको मात्र 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होती है। बैंक आपको यह लोन 2 वर्ष के लिए 8 फीसदी की ब्याज दर पर देता है। इसके बाद में आपको प्रति माह 2,790 रुपये की ईएमआई चुकानी होती है। इस तरह से आप अपना स्कूटर खरीदने का सपना पूरा कर सकते है। यह आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।

यह भी पढ़े: स्पोर्टी लुक की है दीवानगी तो Yamaha MT है बेस्ट, बजाज पल्सर का घोटेंगी गला, देखें राजाओं वाले ठाट

फ्लैश एलएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Electric AE-8 Estimated Price, Launch Date 2023, Images, Range,  Charging Time

अगर आप इस दूसरे वेरिएंट को खरीदने के मूड में बैठे है तो आपको हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस पर लेते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 49,640 रुपये का लोन प्रदान करता है। लोन के अप्रूव होने के बाद में आपको मात्र 10 हजार रुपये की डाऊन पेमेंट करनी होती है। बैंक आपको 2 वर्ष के लिए 8 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से लोन देता है। इसके बाद में आपको 2,245 रुपये की ईएमआई प्रति माह चुकानी होती है। इस प्रकार से आप इस जबरदस्त स्कूटर को कम कीमत में अपने घर ला सकते है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular